महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में एक प्रार्थना सभा में नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में उनके साथ चीनी राजनयिक भी साथ हैं। पहले अठावले कहते हैं- गो कोरोना, गो कोरोना! इसके बाद सब उनके पीछे गो कोरोना, गो कोरोना दोहराते हैं। वीडियो में उनके साथ मुंबई में स्थित चीनी राजनयिक तांग गुओकाई और कुछ बौद्ध भिक्षुओं को भी देखा जा सकता है।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी हंसी-मजाक शुरू हो गया। साहिल जोशी नाम के यूजर ने अठावले का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘होली और गो कैरोना।’ वहीं, Rofl Gandhi 2.0 हैंडल ने लिखा, ‘इसीलिए करुणानिधि हमें छोड़कर चले गए।’ यूट्यूब पर एक यूजर ने लिखा, ‘गो करुणा, गो विद हसबैंड गो।’
Karunanidhi left us because of this. pic.twitter.com/86uIANeFqD
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) March 10, 2020
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 50 पहुंची, दुनिया में अब तक 4000 मौतेंः कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत में स्थित वुहान से हुई थी। अब तक यह वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इससे मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार (10 मार्च 2020) तक चार हजार के पार पहुंच गया है। भारत में संक्रमितों की संख्या 50 के आंकड़े को छू गई है। केरल , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बेंगलुरु, पुणे और जम्मू कश्मीर में भी इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। चीन के बाद कोरोनावायरस से मौत और संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले में इटली और ईरान से आए हैं।
हंसी-मजाक और तुकबंदी के लिए जाने जाते हैं अठावलेः रामदास अठावले को हमेशा से अपने हंसी-मजाक वाले अंदाज के लिए जाना जाता रहा है। 2019 में नई सरकार के गठन के बाद सदन में ही उन्होंने तमाम नेताओं को बधाई दी। लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला के स्वागत के लिए वे अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा था, ‘एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम, लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम, नरेंद्र मोदी जी आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल, हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल और भारत को बनाते हैं और भी विशाल, आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान, भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट मैन।’ उनकी इस कविता पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा था।