भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उन्हें निशाना बना रही हैं।
इसके साथ ही भाजपा ने भूमि अध्यादेश के खिलाफ राहुल गांधी के आंदोलन को लेकर उनकी प्रशंसा की तुलना एक ऐसे मामले से की जहां एक मां किसानों की भूमि पर ‘कब्जा के लिए’ अपने बेटे की पीठ थपथपाती हो। पार्टी की यह टिप्पणी हालिया अमेठी भूमि विवाद के संदर्भ में थी।
मोदी के बारे में ‘हवाबाजी’ संबंधी सोनिया की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का खुद को किसानों का मसीहा घोषित करना असल ‘हवाबाजी’ होगी। उन्होंने हालिया अमेठी भूमि विवाद को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधा।
संप्रग शासनकाल के कथित घोटाले का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ अपनी तबाह पार्टी का संचालन करते हुए सोनिया गांधी ने आज मोदी के नाम की मदद ली ताकि अपनी नीतियों की नाकामियों को छिपाया जा सके। उन्होंने कहा कि जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है। यह हास्यास्पद है कि जिन लोगों ने देश का खजाना खाली कर दिया, वे ऐसे व्यक्ति पर हमला बोल रहे हैं जो जमीन पर विकास लाने में कामयाब रहा है।’
राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने में कांग्रेस की ओर से देरी की रिपोटो’ के बारे में पूछे जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा के लिए राहुल का बहुत महत्व नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अमेठी में सिर्फ 20 दिनों के चुनाव प्रचार में ही राहुल की जीत के अंतर को कम कर दिया था।
वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाने को क्यों इच्छुक नहीं है, इसका जवाब उसे देना है, भाजपा को नहीं।’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके अधिकतर चुनावी वादे और कुछ नहीं बल्कि हवाबाजी थे। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह कांग्रेस थी जिसने पिछले 40 साल से वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर हवाबाजी की जबकि मोदी ने 18 महीनों में उस वादे को पूरा कर दिया।
कांग्रेस के लगातार विरोध के बाद भूमि अध्यादेश पर सरकार के यू टर्न को लेकर सोनिया गांधी द्वारा निशाना साधे जाने के जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री ने अमेठी भूमि विवाद का जिक्र किया।
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वे नेता जो किसानों के प्रति सहानुभूति रखने का दावा करते हैं, अपने उपाध्यक्ष पर चुप्पी साधे हुए हैं जिन पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोजगार देने के नाम पर किसानों की जमीन पर कथित ‘कब्जा’ का आरोप है।
इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की भारत संबंधी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर स्मृति ने कहा कि पड़ोसी देश ने जब कभी युद्ध थोपा, भारत ने जीत हासिल की।