Rohini Acharya vs Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव नतीजों के बाद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने भाई तेजस्वी यादव पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए। रोहिणी ने तेजस्वी और उनके समर्थकों पर दुर्व्यवहार करने तक के आरोप लगाए। रोहिणी मुंबई अपने ससुराल चली गईं लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट पर उन्होंने जो कुछ कहा उससे तेजस्वी और उनके बीच टकराव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
दरअसल, ये कहा गया था कि रोहिणी आचार्य ने पूरे परिवार से दूरी बना ली है और वो सभी से खफा हैं लेकिन अब रोहिणी ने भाई तेजस्वी यादव के साथ अपने टकराव और माता-पिता समेत अन्य बहनों से संबंधों पर बड़ा बयान दिया। रोहिणी ने कहा कि उनके ससुराल वाले हर स्थिति में उनके साथ खड़े हैं।
Bihar New Government Formation LIVE Updates
लालू-राबड़ी के लिए रोहिणी आचार्य क्या बोलीं?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपने माता पिता को लेकर अहम बात कही। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं और मेरा साथ दे रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘रोहिणी आचार्य घर की बेटी, उसे अपनी बात कहने का पूरा हक…’; राबड़ी देवी के भाई साधु यादव का बयान
रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रहे थे। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे उनके जैसे माता-पिता मिले। जिस परिवार में भाई होते हैं, वहां सिर्फ़ उन्हें ही परिवार के लिए त्याग करना चाहिए। मैंने अभी-अभी अपने भाई को त्याग दिया है। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें मेरे साथ हैं।
मेरी सास भी रोने लगीं- रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मैं मुंबई अपनी ससुराल जा रही हूं। इन सबके बाद मेरी सास मुझे लेकर बहुत चिंतित हैं, और उन्होंने मुझे वापस बुला लिया है। मैं अपनी सास के पास जा रही हूं।”
यह भी पढ़ें: ‘किसी घर में मेरी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो’, रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने आरजेडी छोड़ दी और राजनीति से दूर चले गए। पार्टी अभी भी बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी भारी गिरावट से उबर नहीं पाई है, जहां उसकी सीटों की संख्या 75 से घटकर लगभग 25 रह गई थी।
अपने पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें “गंदी गालियां” दी गईं और दावा किया कि तेजस्वी यादव के दो करीबी सहयोगियों, संजय यादव, जो अब राजद के राज्यसभा सांसद हैं, और रमीज, जो लंबे समय से उनके सहयोगी हैं, के बीच हुए विवाद के दौरान किसी ने उन्हें चप्पल से मारने की भी कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: पहले तेज प्रताप और रोहिणी, देखें कब-कब, कैसे-कैसे लालू परिवार में आई फूट
