झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ जीत के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की जीत के बाद बुधवार (25 दिसंबर) को हेमंत सोरेन के समर्थन में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि गठबंधन की सरकार बीस वर्ष तक चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत झारखंड की आम जनता की जीत है।
तेजस्वी-जनता की हुई है जीतः तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन के राज्य में सरकार गठन के दावे के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अब हम पांच वर्ष तक नहीं कम से कम बीस वर्ष तक गठबंधन की सरकार चलायेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में वास्तव में गठबंधन की नहीं जनता की जीत हुई है।
Hindi News Today, 25 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है बीजेपी- यादवः राजद नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई को कम नहीं कर पा रही थी और एनआरसी जैसे आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में जुटी थी जिसके चलते जनता ने उसे झारखंड में नकार दिया। यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि कई मुद्दों पर बीजेपी की सरकार से झारखंड की जनता परेशान हो गई थी और इसलिए यह कदम उठाई है।
24 घंटे के अंदर हेमंत ने सरकार बनाने का किया दावाः झारखंड में गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में मिलकर 47 सीट जीती हैं जबकि अकेले चुनाव मैदान में उतरी भाजपा सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर सत्ता से बाहर हो गई। जीत के सिर्फ चौबीस घंटों के भीतर हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्यपाल के यहां सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। वहीं राज्यपाल ने उन्हें 29 दिसंबर को दोपहर एक बजे शपथ ग्रहण के लिए समय दे दिया है।