RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज बिहार चुनाव नतीजों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि हमें किसी भी चीज के लिए तैयार रहने की जरूरत है। अगर बिहार में दोबारा चुनाव होते हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी और हमें इसके लिए तैयार भी रहना होगा। बता दें कि आज मीटिंग में तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। तेजस्वी ने कहा कि आप लोग लगातार लोगों के बीच रहिए और जनता के मुद्दे उठाते रहिए। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हो सकता है कि अगले साल फिर से चुनाव हों और इसके लिए हमें तैयार रहना है। मौजूदा सरकार से राज्य की जनता नाखुश है।

बता दें कि आज तेजस्वी यादव और राजद नेताओं ने बिहार चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। कार्यकर्ताओं से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी राजद सुप्रीमो लालू यादव से बात हुई है। उन्होंने मुझे पूरा अधिकार दिया है। आप लोग भूलिए मत, सक्रिय रहिए। आप लोग पूरी तरह से तैयार रहिए अगले साल फिर से चुनाव हो सकता है।

इस मौके पर तेजस्वी ने पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने की ओर भी इशारा किया। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी सभी तबके के लोगों को जगह देगी। पुरानी परंपरा से अब फेर बदल करने की जरूरत है जो कि आगे समीक्षा के बाद किए जाएंगे।

पार्टी के अंदर भीतरघात पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारे कई प्रत्याशी भीतरघात के चलते भी हारे हैं। इस तरह करने से किसी को फायदा नहीं होता है। जिनको टिकट नहीं मिला पार्टी उनको किसी और जगह मौका देती लेकिन भीतरघात करना सही नहीं है।

हालांकि इस सबके बीच तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव की गैरमौजूदगी में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्नश किया। तमाम विपरीत परस्थितियों के बाद भी पार्टी 75 सीट जीतने में कामयाब रही। इस दौरान तेजस्वी महागठबंधन के बाकी सहयोगियों पर कुछ कहने से बचे।

मीटिंग में नेताओं ने हार के अलग-अलग कारण सामने रखे। नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जहां पार्टी के पोलिंग एजेंट की लापरवाही को सामने रखा तो वहीं बाकी नेताओं ने दूसरे कारण गिनाए। पार्टी के लोगों से लिखित रूप में भी सलाह मांगी गई है कि भविष्य में पार्टी क्या सुधार कर सकती है।