कल शनिवार को पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला नेता पामेला गोस्वामी को मादक पदार्थ कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पामेला की गिरफ़्तारी पर राजद नेता और विधायक तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि उसके खिलाफ जाओगे या कोकीन के फायदे गिनवाओगे। आपको बता दूँ कि बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है।
करीब 10 लाख कीमत की कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पामेला गोस्वामी पर बिहार के राजद नेता और विधायक तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर तंज कसा है। तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि जितना जोश गोदी मीडिया और भक्तों ने दिशा रवि को गिरफ्तार कराने के लिए लगाया था उतना पामेला गोस्वामी के लिए भी लगाओगे या “कोकीन के फायदे” गिनवाओगे..!
कल कोलकाता की न्यू अलीपुर पुलिस ने भाजपा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ़्तारी की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया था कि पामेला गोस्वामी के पास से करीब 10 लाख रूपये के कीमत की कोकीन जब्त की गयी है। पुलिस ने इस मामले में पामेला के साथ उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पामेला को 25 फ़रवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट से बाहर निकलते समय पामेला ने मीडिया के सामने सीआईडी जांच की मांग की।
पामेला गोस्वामी ने भाजपा नेता राकेश सिंह पर साजिश बुनने का आरोप लगाया है। राकेश सिंह भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों पर राकेश सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को कहा कि अगर मैं शामिल हूं तो वो मुझे, कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं। मुझे लगता है पुलिस ने जानबूझ कर पामेला को भड़का दिया है। साथ ही राकेश सिंह ने कहा कि मैं उनके साथ डेढ़ साल से संपर्क में नहीं हूं।
पामेला गोस्वामी एक्ट्रेस और मॉडल भी रही हैं। पामेला ने एक एयरलाइंस में बतौर एयरहोस्टेस भी काम किया है। साल 2019 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पामेला को भाजपा में शामिल करवाया था। पामेला वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा बंगाल की महासचिव हैं। पामेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर पामेला की फोटो मुकुल रॉय , तेजस्वी सूर्या और कई कद्दावर नेताओं के साथ है। पामेला सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भी मौजूद थीं. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने भी संबोधित किया था।
