New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को किया। इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने कहा कि अभी नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी, जब देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस बीच आरजेडी की तरफ से विवादित बयान जारी किया गया है। आरजेडी ने नई संसद की तुलना ‘ताबूत’ से की है।

आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट की गई और कैप्शन में लिखा गया, ‘ये क्या है। जेडीयू नीरज कुमार ने कहा कि देश का कलंक लिखा जा रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है। नीतीश ने कहा था कि हमको अच्छा नहीं लग रहा है कि ये नया संसद भवन बना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नया संसद भवन नहीं बनाना चाहिए था। पुरानी संसद को ही विकसित कर देना चाहिए था। अलग से बनाने का कोई मतलब नहीं है।

आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पलटवार किया है। सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो, लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?

सुशील मोदी ने कहा कि ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है। सुशील मोदी ने पूछा, ‘ क्या आरजेडी देश की संसद का बहिष्कार करेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी पर देशद्रोह का केस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान भी गैरजिम्मेदारान है।

देश की जनता आपको इसी ताबूत में गाड़ देगी: गौरव भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरजेडी के ट्वीट को लेकर करार हमला बोला। भाटिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू है और कुछ नहीं। छाती पीटते रहिए। बीजेपी नेता ने कहा कि 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाड़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का ताबूत आपका।