Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सभी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दल कांग्रेस के साथ आएं। उन्होंने कहा कि जो दल ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी।
क्या बोले लालू प्रसाद यादव:
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि एकजुट होकर लड़ना है। इन्होंने(भाजपा) समाज में सांप्रदायिकता फैला दिया है। हर बात में मुस्लिम, मंदिर की बात कर रहे हैं। भाजपा जब से देश की सत्ता में आई है, कमर तोड़ महंगाई आई है।” लालू यादव ने कहा कि लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये देने की बात हुई थी, वो पैसा कहां है?
लालू यादव ने कहा कि देश को अब समझ में आ गया है कि नरेंद्र मोदी को हटाना चाहिए। इसलिए सभी दलों को कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा। जो दल ऐसा नहीं करता है, उसे देश की जनता माफ नहीं करेगी।
ईडी-सीबीआई डरते नहीं है:
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जब-जब हम लोग अपनी आवाज तेज करते हैं कि तो ईडी और सीबीआई का छापा मरवाते हैं। इससे हम डरने वाले नहीं हैं। हम आपको ही छाप देंगे।” लालू यादव ने कहा कि जिस तरह से छापा होता है, उसी तरह से हम भी आपकी(भाजपा) छपैया कर देंगे।
लालू यादव ने लगवाए नेताजी अमर रहे के नारे:
सोमवार(10 अक्टूबर) को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भावुक नजर आए। उन्होंने पार्टी के अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव को लेकर नारे लगवाए। उन्होंने नेताजी अमर रहे, मुलायम सिंह यादव अमरे रहें, समाजवाद अमर रहें के नारे लगवाए।