Risod (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज नतीजे आ चुके हैं। वाशिम जिले में स्थित रिसोड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। रिसोड़ विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर कांग्रेस के अमित सुभाषराव जनक ही पिछली बार भी विधायक थे।

अमित सुभाषराव जनक रिसोड़ सीट से दूसरी बार लगातार विधायक बने हैं। उनसे पहले भी यह विधानसभा सीट कांग्रेस के ही पास थी। इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस से जीतने वाले सुभाष राव जनक का 2013 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद पार्टी ने अगले चुनाव में उनके बेटे अमित सुभाष राव जनक पर भरोसा दिखाया जिसके बाद वह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते। बीजेपी आज भी यहां जीतने के लिए संघर्ष कर रही है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE

कौन-कौन था रिसोड़ के चुनावी मैदान में?

रिसोड़ से शिवसेना ने भावना पुंडलीकराव को उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने अमित सुभाषराव को टिकट दिया था। वहीं, निर्दलीय कैंडीडेट अनंतराव देशमुख भी चुनावी मैदान में थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
शिवसेना भावना पुंडलीकराव60693
कांग्रेस अमित सुभाषराव76809 
निर्दलीयअनंतराव देशमुख 70673 

रिसोड विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

रिसोड विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के अमित सुभाषराव ने महज 2,141 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 34.02% वोट शेयर के साथ 69,875 वोट मिले थे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार अनंतराव देशमुख को हराया था, जिन्हें 67,734 वोट (32.97 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर वीबीए के दिलीप रामभाऊ थे, जिन्हें 34,475 (16.78%) वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट %
कांग्रेस अमित सुभाषराव34.02
निर्दलीयअनंतराव देशमुख32.97
वीबीए दिलीप रामभाऊ16.78

महाराष्ट्र कांग्रेस ने 16 बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, जानिए लिस्ट में किसके नाम शामिल

रिसोड विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस के अमित सुभाषराव ज़नक ने सीट जीती थी और उन्हें 38.40% वोट शेयर के साथ 70,939 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार जाधव विजय तुलसीराम को 54,131 वोट (29.31%) मिले थे और वह उपविजेता रहे थे। अमित सुभाषराव जनक ने जाधव विजय तुलसीराम को 16,808 वोटों के अंतर से हराया था।

रिसोड विधानसभा सीट पर 9.96 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जिनमें 5.17 लाख पुरुष मतदाता, 4.79 लाख महिला मतदाता और 19 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। ग्रामीण वोटर्स विधानसभा में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं जबकि शहरी वोटर्स 8 से 9 प्रतिशत के बीच है।