G20 सम्मिट में आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत से गहरा नाता है। वो इंफोसिस के सर्वेसर्वा नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनकी बेटी अक्षता मूर्ति से उनका विवाह हुआ है। दिल्ली की फ्लाइट में मीडिया से उन्होंने भारत से अपनी नजदीकी को बयां किया। उनका कहना था कि कहीं पर उन्होंने देखा कि मुझे भारत का दामाद बुलाया जाता है। ये सब प्यार है। सुनक मानते हैं कि ये टैग उनके लिए बहुत स्पेशल भी है।

भारत प्रवास में सुनक के साथ मौजूद रहेंगी पत्नी अक्षता

सुनक की भारत यात्रा के दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहेंगी। उनका कहना था कि भारत आना उनके लिए बहुत खास है। ये देश उनका खासा नजदीक और बहुत प्यारा है। सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले वो बोरिस जॉनसन सरकार में मंत्री रहे थे।

सुनक का कहना था कि वो भारत में हो रही G20 सम्मिट में एक एजेंडा लेकर आ रहे हैं। उनकी कोशिश होगी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थायित्व दिया जा सके। वो इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दुनिया के तमाम नेताओं से बातचीत करेंगे। रूस यूक्रेन वार को लेकर उनका कहना था कि वो हमेशा से यूक्रेन के हिमायती रहे हैं। उनको लगता है कि रूस का हमला पूरी तरह से गलत है।

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि अपनी हरकतों की वजह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर नहीं दिखेंगे। उनको अपना चेहरा छिपाना पड़ रहा है। वो अपने महल में रहकर तमाम सच्चाई से मुंह चुरा रहे हैं। वो अपनी ही दुनिया में कैद होकर रह गए हैं। उधर डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन की कोशिश होगी कि वो भारत को रूस के विरोध के लिए तैयार करे। हमारा प्रयास होगा कि हम जब कभी भी पीएम मोदी से मिलें उनको रूस के विरोध के लिए तैयार करें। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। रूस पर वो कारगर दबाव डाल सकता है।