वैक्सीन के मुद्दें पर हो रही एक लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता राम लखन मूवी का गाना वन टू का फोर गाने लगे। जब उन्होंने अपना गाना बंद किया तो इसी बहस में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर से अनुरोध करते हुए कहा कि प्लीज आप ऐसे लोगों को यहाँ कविता सुनाने के लिए न बुलाया करिये। ऐसी घटिया स्तर की कविता सुनाकर आप दर्शकों को टॉर्चर कर रहे है।

दरअसल ये पूरी डिबेट न्यूज़ 18 चैनल पर हो रही थी। जिसमें सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक राम लखन का गाना है जो मैं थोड़ा सा बदल कर सुनाता हूं। उन्होंने गाना सुनाया कि वन टू का टू का फोर, कांग्रेस है चोर। फोर टू का वन, कांग्रेस में आ रहा है धन। माय नेम इस राहुल विंची। राहुल विंची यही करेगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं आपको एक बात बहुत भरी मन से बताता हूं कि केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी रात दिन मेहनत कर रहे है। अभी तक 22 करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन पहुँचा दी गयी है। अगर कांग्रेस के पास वैक्सीन का जिम्मा होता तो ये न जाने कितने लाख करोड़ का घपला कर देते। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इसलिए इनको ख़ानदानी चोर कहा जाता है तो उनको बुरा लगता है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की बात का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि ये थूक कर चाटने का काम करते है,आज इनके रविशंकर प्रसाद ने वही किया है। वैक्सीन की गंभीरता को लेकर राहुल गाँधी और मनमोहन सिंह ने इन्हे कई पत्र लिखे हैं।आगे उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इनको फटकार मारते हुए, दौड़कर जवाब देने को कहा है। इसी बीच शो के एंकर अमीश देवगन ने अलका लांबा को रोकते हुए कहा कि गौरव भाटिया कुछ कह रहे है।उनकी बात भी सुन लेते है।

अलका लांबा ने हँसते हुए कहा कि आपने तो गौरव भाटिया से इतनी घटिया कविता सुनवा दी की मेरा तो सारा सर दर्द होने लगा। उन्होंने गौरव भाटिया का मजाक बनाते हुआ कहा कि ये प्रवक्ता के रूप में इतना अच्छा एंटरटेनमेंट करते थे। पता नहीं भाजपा ने इनको प्रवक्ता से कवि क्यों बना दिया।

उन्होंने एंकर अमीश देवगन से कहा इतनी घटिया स्तर की कविता सुनवाकर आप अपने दर्शकों को टॉर्चर कर रहे हैं। इतनी घटिया कविता मैंने अपनी ज़िन्दगी में नहीं सुनी है। आपको कविताएं सुनानी है तो मनोरंजन के लिए अच्छे कवियों को बुलाइए। एंकर अमीश देवगन ने कहा कि मैडम हम कुमार विश्वास और मनोज मुंतशिर को बुलाते रहते है। उनकी इस बात का जवाब अलका लांबा ने एक कहावत के जरिये देते हुए कहा कि जी बिल्कुल जिसका काम उसी को साजे,और करे तो डंडा बाजे।