बल्लभगढ़ की घटना और योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद लव जिहाद का मामला फिर से देश में गरमा गया है। इस मुद्दे पर विभिन्न टीवी चैनल्स पर डिबेट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत टीवी चैनल पर भी इस मुद्दे पर डिबेट कार्यक्रम हुआ। जिसमें बतौर पैनलिस्ट शामिल हुईं राजनैतिक विश्लेषक निगत अब्बास ने लव जिहाद के मुद्दे पर जमकर अपनी भड़ास और नाराजगी जाहिर की।
निगत अब्बास ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की और कहा कि “यह एक रणनीतिक युद्ध है। आतंकवाद और लव जिहाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब जिहादियों को ये समझ आने लगा कि हिन्दुस्तान में बंदूक की नोंक पर जिहाद नहीं कर सकते तो इन्होंने लव जिहाद का रास्ता अपनाया। ये वही षडयंत्र है, जिसमें जिहादी हिन्दुस्तान की माताओं, बहनों और बेटियों को अपना जरिया बनाकर अपनी साजिश रच रहे हैं।”
निगत अब्बास ने ये भी कहा कि “लव जिहाद आज की चीज नहीं है बल्कि यह एक पैटर्न है, जो पहले से चलता आ रहा है।”
आतंकवाद और लव जिहाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब इन जिहादियों और आतंकियों को ये समझ में आने लगा कि भारत में बंदूक की नोक पर रखकर जिहाद नहीं कर सकते तो इन्होंने लव जिहाद का रास्ता चुना: निगत अब्बास, राजनीतिक विश्लेषक
देखिए रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/a5LuP4orr7
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 1, 2020
बता दें कि शनिवार को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही थी। योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले का जिक्र किया था, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने को मान्यता नहीं दी जा सकती।
योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से कहा कि जो लोग अभी भी नहीं सुधरेंगे तो उनकी ‘राम नाम सत्य’ यात्रा निकलेगी। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर ही विपक्षी पार्टियां उनकी आलोचना कर रही हैं। बता दें कि बल्लभगढ़ में एक लड़की की हत्या के बाद भी लव जिहाद का मामला चर्चा में बना हुआ है। इसे लेकर बल्लभगढ़ में आज हंगामा भी हुआ।