विपक्ष के कुछ नेताओं के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिये गए बयान से एक नया विवाद शुरू हो गया है। वैक्सीन को लेकर शुरू हुए इस विवाद पर रोजाना टीवी न्यूज़ चैनलों में डिबेट देखने को मिल रही है। रिपब्लिक टीवी के शो ‘पूछता है भारत’ में एंकर अर्नब गोस्वामी ने इसपर बात करते हुए विपक्ष पर बेमतलब राजनीति करने का आरोप लगाया है। अर्नब ने कहा कि विपक्ष देश को गुमराह कर रहा इसीलिए उनकी दुर्दशा हो गई है। देश को बर्बाद मत करो।
रिपब्लिक टीवी के न्यूज़ एंकर ने कहा “आज ये बात साफ हो गयी कि इस देश में मुद्दों का नहीं, सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का विरोध होता है। विपक्ष में बैठे लोग जिन मुद्दों पर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश करते हैं उन्हीं मुद्दों पर पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की तारीफ करती है। इस वक्त कांग्रेस के नेता और अखिलेश यादव वैक्सीन पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। कोई कहता है कि ये बीजेपी की वैक्सीन है मैं नहीं लगवाऊंगा, कोई कहता है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है, बिना ट्रायल के लॉन्च किया जा रहा है। इससे लोगों की जान को खतरा है। विपक्ष में बैठे नेता अपने-अपने हिसाब से लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।”
अर्नब ने कहा कि पर आज इनलोगों को जोरदार तमाचा पड़ा है। आज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की तारीफ की है। बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री की तारीफ की, जब पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों को नमस्कार कर रही है, तब विपक्ष उनका तिरस्कार कर रहा है, उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहा है। मैं कांग्रेस से, अखिलेश यादव से, लेफ्ट के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपने कैसे तय कर लिया कि वैक्सीन खतरनाक है, आप वैज्ञानिक हैं क्या?
उन्होने कहा “आज मैं इनलोगों को एक सलाह देना चाहता हूं कि सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध मत करो, अबतक यही करते आए हो इसलिए तुम लोगों की ये हालत हो गयी है। जनता आपलोगों को सिरयसली नहीं लेती, इसलिए आज तुमलोग हाशिये पर पहुंच गए हो। दोस्तों ये लोग मुद्दों पर बात नहीं करते, सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री पर बातें करते हैं। इन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री का विरोध करना है।”
न्यूज़ एंकर ने आगे कहा “आज सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी, इससे भी विपक्ष के नेताओं के सीने में आग लग गयी। सवाल उठाने शुरू कर दिए, इसे फिजूलखर्ची बताने में जुटे है। ये लोग ऐसी ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे संसद भवन देश के लिए नहीं प्रधानमंत्री अपने लिए बनवा रहे हैं। कांग्रेस वालों, अगर आपका कोई भी नेता अगली बार सांसद बन कर आएगा तो वो भी इसी नए संसद भवन में बैठेगा।”
अर्नब ने कहा कि कुछ लोगों को चांद में चमक नजर आती है और कुछ लोगों को उसी चांद में दाग दिखता है। आज देश के विपक्ष की यही हालत है, उन्हें सिर्फ दाग़ दिखता है। उन नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विरोध करना जरूरी है, पर विरोध ऐसा हो जिससे देश का भला हो, देश की जनता का भला हो। सिर्फ इसलिए विरोध मत कीजिए क्योंकि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद नहीं है।
अर्नब ने कहा “जब पूरी दुनिया हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ कर रही हो तो आप भी सियासी मतभेदों को भुला कर इसमें गर्व महसूस कीजिए। क्योंकि प्रधानमंत्री देश के हैं, देश के लिए हैं। और आप भी इसी देश का हिस्सा हैं, अपनी नफरत में इस कदर अंधे मत बनिए कि देश के खिलाफ बोलने लगें, वरना ये देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।”

