रिपब्लिक भारत के एक शो एंकर अर्नब गोस्वामी ने बाबा रामदेव से कहा कि संकट के दौर में सभी लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। लेकिन इसमें भी कुछ लोग अपना फायदा देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग देसी वैक्सीन को खराब बता रहे हैं। अर्नब की बात सुनकर बाबा रामदेव प्राणायाम करने लगे।

बाबा रामदेव शो में कह रहे थे कि नकारात्मकता से आप किसी भी जंग को जीत नहीं सकते हैं। राजनीतिक मुद्दों पर आप मोदी जी को घेर सकते हैं। अगर सरकार की कोई नीति आपको खराब लगे तो आप उसका विरोध करें। लेकिन कोरोना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लोगों को भड़काना गलत है। अर्नब ने कहा कि जब कोवैक्सीन सामने आयी देसी वैक्सीन के रूप में तो लोगों ने उसका विरोध किया।

देश में बैठे कई अंग्रेजों ने कहा था कि स्वदेशी टीका का उपयोग मत करो ये खराब है। उनके अनुसार जो भी भारत में बनता है वो खराब है। स्वामी रामदेव जो करते हैं वो खराब है। विदेश से कोई करें तो अच्छा है। अर्नब ने कहा कि इन बातों का कैसे इलाज होगा?

अर्नब की बात सुनकर बाबा रामदेव प्राणायाम करने लगे और उन्होने कहा कि डीएनए में डिफेक्ट है थोड़ा सा, उसे ठीक करना पड़ेगा। भारत में रहकर देश के साथ गद्दारी, विदेशी कंपनियों के साथ जिनकी यारी है। वैसे लोगों को ठीक करने में योग प्राणायाम बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

बाबा रामदेव ने कहा कि जो कुछ अधिक ही पगला गए हैं अगर आप उनके नाम मुझे भेज देंगे तो मैं उनके घर पर कुछ दवाई भेज दूंगा। मुझे लगता है इससे उन्हें कुछ सहायता मिलेगी। बाबा रामदेव ने हंसते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सोचना चाहिए। ये अपने राजनीतिक स्वार्थ में देश के 135 करोड़ लोगों के साथ गलत कर रहे हैं।अर्नब ने बाबा रामदेव से कहा कि आपको चाहने वाले बहुत लोग हैं लेकिन आपको टार्गेट करने वाले भी कई लोग हैं ऐसा क्यों? रामदेव ने इस सवाल पर हाथ जोड़ लिया।