रिपब्लिक भारत चैनल पर महाराष्ट्र में एंटीलिया केस के बाद सचिन वाजे की गिरफ्तारी और अनिल देशमुख पर लगे तमाम आरोपों को लेकर एक डिबेट में, शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने ‘सामना’ के संपादक संजय राउत को पत्रकारिता का बेताज़ बादशाह बताया। उन्होंने कहा कि सामना में जो लिखा जाता हैं उसपर अभी सभी चैनलों पर डिबेट चल रही है।

किशोर तिवारी ने शो के एंकर को पहले होली की शुभकामनाएं दी, जिस पर एंकर ने उनसे कहा कि होली तो महाराष्ट्र की जनता भी मनाएगी। लेकिन महाराष्ट्र की जनता को कौन बचाएगा? जवाब देते हुए किशोर तिवारी ने कहा कि जिसने भी कानून तोड़ा है उसे तो सजा होगी ही। उसे कोई बचाने वाला नहीं है। भगवान भी नहीं बचा सकते हैं। दूसरी बात आपके पैनलिस्ट ने बोला कि ‘सामना’पांच लोग पढ़ते हैं तो मैं बता दूं कि उसकी प्रिंट ऑर्डर ही पांच लाख है। और ‘सामना’ में जो लिखा जाता हैं उसपर अभी सभी चैनलों पर डिबेट चल रही है।

उन्होंने कहा कि एक बात और साफ कर देता हूं कि संजय राउत और सामना सरकार का हिस्सा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सामना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की छवि सुधारने की जरूरत है। यह बात मैं मानता हूं। हमने उन बातों को गंभीरता से लिया है। अब पूरे मामले को रिटार्यड जज जाचं करेंगे। अगर गृहमंत्री दोषी होंगे तो उनपर कार्रवाई होगी। अगर दोषी नहीं होंगे तो उनपर कार्रवाई नहीं होगी।

एंकर ने शिवसेना नेता से पूछा कि अगर आरोप लगे हैं तो क्यों नहीं तब तक अनिल देशमुख को तबतक होल्ड पर कर देते हैं? जवाब देते हुए किशोर तिवारी ने कहा कि मैं आपकी बात को सीएम साहब तक पहुंचा दूंगा।

बहस के दौरान ही शिवसेना नेता बीजेपी प्रवक्ता पर बरस पड़े और उन्होंने एंकर से कहा कि आप डिबेट में 200-300  रुपये वाले लोगों को लेकर आ जाते हैं। एंकर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि तिवारी जी हर किसी के पास नोट गिनने के लिए मशीन नहीं होते हैं।