किसान मुद्दे पर आए दिन डिबेट देखने को मिल रही हैं। रिपब्लिक भारत के शो पूछता है भारत में फार्मर प्रोटेस्ट को लेकर एक बार फिर से तीखी बहस होती दिखी। इस दौरान अर्नब गोस्वामी इस आंदोलन में कुछ लोगों की तस्वीरें देख कर आपत्ति जताते दिखे। किसान आंदोलन में उमर खालिद की तख्तियां देख कर अर्नब गोस्वामी बवाल मचाते नजर आए। वह पैनलिस्ट से सवाल करते दिखे कि किसानों के आंदोलन के बीच ये ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग क्या कर रही है?

अर्नब गोस्वामी भड़कते हुए बोलो- ‘मैं शुरु से कह रहा हूं दोस्तों..भोले-भाले किसानों को बरगलाया जा रहा है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले फायदा उठा रहे हैं। मेरे पास सबूत है। आपको सबूत दिखाता हूं- देखें आज का वीडियो।’

वीडियो में उमर खालिद की फोटोज कुछ लोग लिए दिखाई देते हैं। इस वीडियो में उमर खालिद की तस्वीरें देखकर बिफरते हुए अर्नब कहते हैं- ये देखिए आज की तस्वीरें, आज ये सबूत मिल गया मुझे बताइए- ये उमर खालिद क्या किसान है? जो इसकी तस्वीरें दिख रही हैं? आज तक इन्होंने खेत में ट्रैक्टर चलाए हैं? मुझे बताइए इनकी तख्तियां किसानों के आंदोलन में क्यों हैं? बताइए असलियत?

इस बीच अभिषेक झा डिबेट में आते हैं। अर्नब अब अभिषेक झा से यही सवाल करते हैं, वह कहते हैं कि हम तो किसानों की बात कर रहे थे, तो ये सब क्या है? उनकी तस्वीरें क्यों? ये टुकड़े-टुकड़े गैंग कैसे घुस गई यहां? इस पर – सही बात कही, आपने सही सवाल उठाया। इन लोगों की राजनैतिक रोटी सिक नहीं पाएगी। आप फिर भी अपनी जबरदस्ती राजनीति के लिए घुस रहे हैं।

अर्नब आगे आरपी सिंह से भी सवाल करते हैं कि पूछता है भारत में आज तो हलचल शुरू हो गई है-इन्होंने कहा कि अर्नब के पास ये तस्वीरें कैसे मिल गईं? किसानों के बीच घुस कर कौन सा आंदोलन करने आए हैं ये लोग? देश तोड़ने का मनसूबा पालने वाले लोग। इस बीच आरपी सिंह भी कहत हैं कि- किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, ये राहुल गांधी ने भेजे हैं जी।