रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा कि आपको पता है पाकिस्तानी कितनी आला कौंम है? पैनलिस्ट कहने लगे कि आपको शर्म करनी चाहिए कि आपके पास तो टॉयलेट भी नहीं है। इस बीच डिबेट में टोकते हुए एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि लगता है पाकिस्तानी पैनलिस्ट को 1971 की लड़ाई याद आ गई। अर्नब गोस्वामी ने पूछा कि आप 1971 में कहां थे, आप कहां छुपे हुए थे?

बता दें कि रविवार को एक कट्टरपंथी इस्लामिक समूह के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्वी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और एक ट्रेन पर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बांग्लादेश में हिंसा फैल गई। स्थानीय पुलिस और डॉक्टरों ने कहा है कि पीएम मोदी की यात्रा के खिलाफ इस्लामिक समूहों द्वारा आयोजित प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ झड़पों में शुक्रवार से कम से कम 11 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। पीएम मोदी के जाने के बाद भी हिंसा भड़की हुई है। प्रदर्शनकारियों की मौतों से एक तबके का गुस्सा फूट पड़ा है।

बांग्लादेश बनने के 50 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को 12 लाख COVID-19 वैक्सीन की खुराद भी भेंट की। प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी पर भारत में मुसलमानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को घनी आबादी वाले राजधानी ढाका में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और रबर की गोलियां चलाईं। जिसके चलते दर्जनों लोग घायल हो गए। रविवार को पूरे बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर मार्च निकाला।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिफाजत-ए-इस्लाम समूह के समर्थकों ने पूर्वी जिले ब्रह्मनबरिया में एक ट्रेन पर हमला किया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने ट्रेन पर हमला किया और इसके इंजन कक्ष और लगभग सभी कोचों को क्षतिग्रस्त कर दिया।’ ब्राह्मणबारिया शहर के पत्रकार जावेद रहीम ने कहा कि कार्यालय और एक सरकारी संगीत अकादमी सहित कई सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी गई और कई हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया।