रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान सीएम ममता पर हुए हमले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ममता दीदी की खुद की सरकार विफल है। प्रवक्ता ने कहा, ‘चुनाव आयोग के पास स्थानीय पुलिसकर्मियों के नाम जाने चाहिए। सीएम ममता ने चोट दिखाने से मना किया। सीएम का काफिला बिना एंबुलेंस के नहीं चलता है।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘सीएम ममता ने कहा था कि राजनीतिक खेला होबे’।

बता दें कि आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में उन पर हमला किया गया। सीएम ममता आगामी चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने नंदीग्राम गई थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन पर चार-पांच लोगों ने उस समय हमला किया जब उनके आसपास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। फुटेज में देखा जा सकता है कि सुरक्षा गार्ड सीएम को उठाकर कार की पिछली सीट पर लिटा रहे हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी को साल 1991 में गंभीर चोटें आई थीं जब सीपीएम के गुंडों द्वारा उन पर हमला किया गया था।

सीएम बनर्जी ने मीडिया से कहा कि उन्हें चार या पांच आदमियों ने धक्का दिया। सीएम अपनी कार में जाने की कोशिश कर रही थीं। तभी ये घटना पेश आई। सीएम ने दिखाया कि उनके पैर में सूजन आई है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक साजशि थी, ममता ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह एक साजिश है … मेरे आसपास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं थे’।


घटना के बाद सीएम ममता को तुरंत कोलकाता ले जाया गया जहाँ उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इस हमले के एक दिन पहले चुनाव आयोग ने बंगाल पुलिस के महानिदेशक को बदला था। मामले में आयोग ने मुख्यमंत्री पर हमले की रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि नंदीग्राम इस महीने के अंत में शुरू होने वाले राज्य चुनावों की सबसे बड़ी लड़ाई का केंद्र है। मुख्यमंत्री को उनके पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी ने चुनौती दी है जो अब भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।