रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि बंगाल चुनाव में बांगलादेश से आए घुसपैठियों पर बहस छिड़ी हुई है। अर्नब दावा करने लगे कि बंगाल में करोड़ों की संख्या में घुसपैठिए हैं। अमित शाह ममता बनर्जी से पूछ रहे हैं कि बंगाल में घुसपैठिए कैसे घुसे? अर्नब गोस्वामी ने डिबेट में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल को घुसपैठियों के लिए स्वर्ग बना दिया है। यूपी और बिहार के लोगों को सीएम बाहरी कहती हैं। भगवाधारी, तिलकधारी और चोटी वाले इन्हें दुश्मन नजर आते हैं। डिबेट में अर्नब पूछने लगे कि किसने इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर कार्ड बनाए?
बता दें कि कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच ‘चोटीवाला’ शब्द को लेकर घमासान मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के हालिया ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मोइत्रा ने कहा था, ” चोटीवाले हैं और फिर चोटीवाले राक्षस हैं जो रोहिंग्याओं का गोत्र पूछते हैं जैसे कि यह एक गाली हो। मोदी जी को अपने कैबिनेट मंत्री को इस तरह की गलत बात कहने से रोकना चाहिए।”
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और उनके लोगों में ‘चोटी, धर्म और जय श्री राम’ के प्रति घृणा है और उन्हें गर्व है कि ‘चोटी’ उनका संस्कार और संस्कृति है।
बनर्जी द्वारा मंगलवार को अपना गोत्र बताए जाने के बाद मोइत्रा ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए ट्वीट किया था। इससे पहले सिंह ने रोहिंग्या के गोत्र का मुद्दा उठाया था।
मालूम हो कि नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि उनका गोत्र ‘मां,माटी मानुष ’ है, लेकिन वह वास्तव में शांडिल्य हैं। सिंह ने बंगाल की सीएम पर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए गोत्र कार्ड का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
गिरिराज सिंह ने कहा, “हम विकास के बारे में बात करते हैं। मुझे अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व है। लोगों को उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए। एक ओर वह कलमा पढ़ रही हैं जबकि दूसरी ओर वह अपने गोत्र के बारे में बात करती हैं।” केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को कहा कि ममता को न तो माया मिलेगी और न ही राम।