एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी के शो “पूछता है भारत” पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान शो के एंकर अर्णब गोसवमी ने भी उनपर कई सवाल खड़े किए। अर्णब ने पूछा कि सचिन वाजी, रियाज काजी को मेरे घर क्यों आए थे।

अर्णब ने कहा “मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है लेकिन फिर भी पूछता हूं ये सचिन वाजे और एक बहुत ही खतरनाक आदमी है रियाज काजी ये आज कल एनआईए के साथ चाय पी रहे हैं। ये मेरे घर क्यों आए थे। 100 पुलिस कर्मी हाथ में स्टेनगण और एके 47 लेकर मेरे घर आए थे। मेरे घर में सचिन वाजे टीम क्यों आई थी। आप सचिन वाजे जैसे आदमी को भेजकर मुझे हड़काने की कोशिश कर रहे थे।”

अर्णब ने कहा “आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि परमबीर ने जो कुछ भी किया वो माफी के लायक नहीं है। अगर NIA चाहे तो परमबीर से पूछताछ कर ले। मतलब जो बात मैं पिछले 6 महीने से कहता आ रहा हूं वही बात आज सामने आ रही है।”

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ ने कहा “जब यही परमबीर, वाजे और उसकी टीम मुझे गिरफ्तार करने आयी थी, तब लुटियन मीडिया इन्हें शाबाशी दे रहा था। वे लोग खूब खुश हो रहे थे। लुटियन मीडिया वालों ने परमबीर सिंह से सांठगांठ कर ली थी, ताकि रिपब्लिक नेटवर्क को बदनाम कर सके, झूठे आरोपों में फंसा सकें। अब लुटियन मीडिया वाले क्या जवाब देगें, जब परमबीर सिंह की असलियत सामने आ रही है। परमबीर भी एक्सपोज हो रहे हैं।”

डिबेट के दौरान भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा “क्यों एपीआई सचिन वाजे को सर्विस में वापस लिया गया। राज्य सरकार का पूरा इस्तेमाल करते हुए रिपब्लिक मीडिया और अर्णब गोस्वामी को बदनाम करने का काम किया जा रहा था। मैं आज दावे के साथ कह रहा हूँ, मैं 6 दिन से गृह मंत्री से मांग कर रहा हूं कि बताए कि आपका और सचिन वाजे का क्या सौदा तय हुआ था। लेकिन राज्य का मुख्य मंत्री तक बोलने को तैयार नहीं है।”