भाजपा की ओर से अब दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग उठी है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा है कि राणा प्रताप एक निर्भीक योद्धा थे। उन्होंने किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुके। इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में 33 फीसदी मार्गों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है।
उन्होंने कहा कि प्रताप के चचेरे भार्इ ने अकबर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने राणा प्रताप से कहा था कि वे समझौता कर लें लेकिन उन्होंने मना कर दिया। प्रताप ने कहा कि वे घास की बनी रोटी खा लेंगे इसलिए वे अकबर रोड का नाम बदलने की मांग करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। खट्टर ने वीके सिंह से मुलाकात कर मांग की है कि दिल्ली में अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखने के लिए कोशिश करें।
पिछले साल दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे कलाम के नाम पर रखा गया था। इसके बाद खासा विवाद हो चुका है। खट्टर सरकार ने पिछले दिनों गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया था। इस पर काफी सवाल उठे थे। वहीं राजस्थान में स्कूली किताबों से भी अकबर महान का नाम हटाकर प्रताप महान किया गया है। महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक थे। उन्होंने जंगलों में रहकर भी अकबर का सामना किया था।
Read Also: ऐसी चर्चा है कि 20 मई को वित्त मंत्री और 2019 तक प्रधानमंत्री की जगह ले सकते हैं स्वामी: अहमद पटेल