Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता को पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों ने भी बधाई दी है। रेखा गुप्ता ने उन्हें दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। बताना होगा कि पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों- रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा है कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे।
दिल्ली बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की हैं।
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
रेखा गुप्ता ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद X पर कहा, ‘मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी।’
शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
https://twitter.com/gupta_rekha/status/1892229877878661572
दिल्ली की राजनीति में लंबा अनुभव रखने वालीं रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका समर्थन मेरी प्रेरणा है, और मैं पूरी निष्ठा से दिल्ली के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहूंगी।’ बताना होगा कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और सतीश उपाध्याय के नाम भी थे।
बीजेपी ने क्यों बनाया रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री? इन चार प्वाइंट्स में छिपा है ‘राज’
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। बताना होगा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। 70 सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है जबकि 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है।
क्लिक कर पढ़िए कौन हैं रेखा गुप्ता? ABVP से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत