Rekha Gupta BJP Delhi: रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी ने इसका ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्ता के नाम का विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा ने प्रस्ताव रखा। बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को नियुक्त किया था। 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाला है। इस समारोह में 25,000 से 30,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा सांसदों के साथ-साथ एनडीए के शीर्ष नेता भी समारोह में शामिल होंगे। 

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, नई कैबिनेट में अनुभवी और युवाओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग जाति और समुदायों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी है। शाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी। 

गृह मंत्री ने कहा, ‘दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में बीजेपी सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी।’

सर्वसम्मति से लिया गया फैसला: पांडा

रेखा गुप्ता के नाम के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पीएम मोदी न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, बल्कि इसके लिए काम भी करते हैं। दिल्ली के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि रेखा गुप्ता दिल्ली में एक नया अध्याय लिखेंगी।

बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है। अब हम सभी एलजी से मिलने जा रहे हैं। 

कौन हैं रेखा गुप्ता? होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, ABVP से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत 

दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ‘मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने के लिए बधाई देती हूं। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेगी। मैं AAP की ओर से कहना चाहूंगी कि हमारी पार्टी विकास कार्यों के लिए बीजेपी को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है।’