Covid Cases In India: एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और भारत में भी इसका असर देखा गया है। भारत में अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव केस 350 तक पहुंच गए हैं। वहीं गाजियाबाद में भी स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। गाजियाबाद में कोरोना के कुल चार एक्टिव मामले सामने आए हैं, जबकि दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 23 है।

अस्पतालों को दिया गया निर्देश

इस बीच स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और तैयारियों में जुट गया है। सभी अस्पतालों को सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी रहे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि जो भी मामले बढ़े हैं उनमें सामान्य इन्फ्लूएंजा की जानकारी मिली है।

घबराने की जरूरत नहीं- पंकज सिंह

पंकज सिंह ने कहा कि लोगों घबराने की जरूरत नहीं है और 8 सीनियर अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच दिल्ली के सभी अस्पतालों को बेड और पर्याप्त ऑक्सीजन का स्टॉक रखने को कहा गया है। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

क्या हमें फिर से वैक्सीन की जरूरत है, JN.1 वेरिएंट से किन लोगों को ज्यादा खतरा है?

अस्पतालों को कहा गया है कि बेड की जरूरत पर ध्यान दें और ऑक्सीजन, दवाई और वैक्सीन का स्टॉक भी रखें रहे। इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आता है तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एलएनजीपी अस्पताल भेज दें।

दूसरे राज्यों का क्या हाल?

राज्यमामले
दिल्ली23
महाराष्ट्र56
गुजरात33
राज्सथान2
कर्नाटक16
केरल95
तमिलनाडु66
यूपी4
बंगाल1
सिक्किम1
पुडुचेरी10

JN.1 वेरिएंट भारत में मौजूद

वायरस का सब वेरिएंट JN.1 पहले से ही भारत में है और इस वेरिएंट को ही दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के पीछे जिम्मेदार माना जा रहा है। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर जतिन आहूजा ने कहा कि JN.1 वेरिंएंट BA.2.86 का ही हिस्सा है। BA.2.86 को ‘Pirola’ स्ट्रेन के नाम से जाना जाता है। ‘Pirola’ स्ट्रेन इंसान के इम्यून सिस्टम पर भारी पड़ सकता है और ज्यादा संक्रामक है।

कोरोना से कैसे करें बचाव?

  • कोविड से बचाव करने के लिए मास्क पहनें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जरूर पहनें और N95 मास्क पहनें
  • हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • सामाजिक दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें।
  • अगर आपको या आपके किसी प्रियजन को कोरोना जैसे लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।