दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला। उन्‍होंने कहा कि वे दिल्‍ली विधानसभा चलने नहीं दे रहे हैं क्‍यों कि उन्‍हें हार नहीं पच रही है। केजरीवाल ने यह हमला राष्‍ट्रपति द्वारा दिल्‍ली सरकार के लाभ के पद के प्रावधान के बिल को मंजूरी न दिए जाने के बोला। उन्‍होंने कहा, ” मोदीजी कहते हैं कि सोनिया गांधीजी संसद नहीं चलने दे रहीं क्‍योंकि वह हार नहीं पचा पा रही हैं। मोदीजी दिल्ली के संसदीय सचिवों को अयोग्‍य करने के पीछे क्‍यों लगे हुए हैं। हरियाणा, पंजाब, गुजरात और अन्‍य राज्‍यों में भी संसदीय सचिवों के पद हैं।”

राष्ट्रपति से केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, बिल को नहीं दी मंजूरी, 21 विधायकों की सदस्यता भी खतरे में

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार रात को ट्वीट कर मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने लिखा, ” मोदी जी लोक तंत्र का सम्मान नहीं करते। डरते हैं तो सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से।” आगे लिखा, ”किसी MLA को एक पैसा नहीं दिया, कोई गाड़ी, बंगला- कुछ नहीं दिया। सब MLA फ़्री में काम कर रहे थे। मोदी जी कहते- सब घर बैठो, कोई काम नहीं करेगा। एक MLA को बिजली पे लगा रखा था, एक को पानी पे, एक को अस्पतालों पे, एक को स्कूल पे। मोदी जी कहते हैं – ना काम करूँगा, ना करने दूँगा।” एक अन्‍य ट्वीट में कहा, ”एक MLA बेचारा रोज़ अपना पेट्रोल ख़र्च करके अस्पतालों के चक्कर लगाता था। बताओ क्या ग़लत करता था? मोदी जी ने उसको घर बिठा दिया।”

21 आप विधायकों के मुद्दे पर केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरा तो टि्वटर पर ऐसे उड़ा मजाक

बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के उस बिल को मंज़ूरी देने से मना कर दिया है, जिसमें AAP के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से अलग करने का प्रस्ताव था। केजरीवाल ने 2015 में सरकार गठन के बाद अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव का पद दिया था, लेकिन वह ऑफ़िस ऑफ़ प्रॉफ़िट की श्रेणी में आ गया। इस पर विपक्ष ने काफह सवाल उठाए, जिसके बाद केजरीवाल सरकार अपने विधायकों को बचाने के लिए संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से दूर रखने के लिए एक बिल लेकर आई। इस बिल को राष्ट्रपति ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इसके चलते अब आप के 21 विधायकों पर अयोग्‍य होने का खतरा पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि इसके चलते अब 21 सीटों पर फिर से चुनाव हो सकते हैं।

शेर के सहारे केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, #KejriwalShayaris के जरिए खुद का ऐसे उड़ा मजाक