दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली विधानसभा चलने नहीं दे रहे हैं क्यों कि उन्हें हार नहीं पच रही है। केजरीवाल ने यह हमला राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली सरकार के लाभ के पद के प्रावधान के बिल को मंजूरी न दिए जाने के बोला। उन्होंने कहा, ” मोदीजी कहते हैं कि सोनिया गांधीजी संसद नहीं चलने दे रहीं क्योंकि वह हार नहीं पचा पा रही हैं। मोदीजी दिल्ली के संसदीय सचिवों को अयोग्य करने के पीछे क्यों लगे हुए हैं। हरियाणा, पंजाब, गुजरात और अन्य राज्यों में भी संसदीय सचिवों के पद हैं।”
Modiji says that Sonia Gandhiji isn’t allowing the Parl. to function because she can’t digest defeat..(ctd)-Delhi CM pic.twitter.com/pBlMnHi2PV
— ANI (@ANI_news) June 14, 2016
राष्ट्रपति से केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, बिल को नहीं दी मंजूरी, 21 विधायकों की सदस्यता भी खतरे में
Want to ask Modiji is he not allowing Delhi Govt to function becoz he is unable to digest defeat in Delhi- AKejriwal pic.twitter.com/1DNBbzsB4W
— ANI (@ANI_news) June 14, 2016
Why is Modiji only behind disqualifying Delhi’s Parl. Secy. Haryana,Nagaland,Rajasthan,Punjab,Gujarat & others have Parl Secys too: Delhi CM
— ANI (@ANI_news) June 14, 2016
इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार रात को ट्वीट कर मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ” मोदी जी लोक तंत्र का सम्मान नहीं करते। डरते हैं तो सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से।” आगे लिखा, ”किसी MLA को एक पैसा नहीं दिया, कोई गाड़ी, बंगला- कुछ नहीं दिया। सब MLA फ़्री में काम कर रहे थे। मोदी जी कहते- सब घर बैठो, कोई काम नहीं करेगा। एक MLA को बिजली पे लगा रखा था, एक को पानी पे, एक को अस्पतालों पे, एक को स्कूल पे। मोदी जी कहते हैं – ना काम करूँगा, ना करने दूँगा।” एक अन्य ट्वीट में कहा, ”एक MLA बेचारा रोज़ अपना पेट्रोल ख़र्च करके अस्पतालों के चक्कर लगाता था। बताओ क्या ग़लत करता था? मोदी जी ने उसको घर बिठा दिया।”
दिल्ली में हो रहे अच्छे कामों से मोदी जी घबरा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2016
एक MLA बेचारा रोज़ अपना पेट्रोल ख़र्च करके अस्पतालों के चक्कर लगाता था। बताओ क्या ग़लत करता था? मोदी जी ने उसको घर बिठा दिया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2016
21 आप विधायकों के मुद्दे पर केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरा तो टि्वटर पर ऐसे उड़ा मजाक
एक MLA को बिजली पे लगा रखा था, एक को पानी पे, एक को अस्पतालों पे, एक को स्कूल पे। मोदी जी कहते हैं – ना काम करूँगा, ना करने दूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2016
बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के उस बिल को मंज़ूरी देने से मना कर दिया है, जिसमें AAP के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से अलग करने का प्रस्ताव था। केजरीवाल ने 2015 में सरकार गठन के बाद अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव का पद दिया था, लेकिन वह ऑफ़िस ऑफ़ प्रॉफ़िट की श्रेणी में आ गया। इस पर विपक्ष ने काफह सवाल उठाए, जिसके बाद केजरीवाल सरकार अपने विधायकों को बचाने के लिए संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से दूर रखने के लिए एक बिल लेकर आई। इस बिल को राष्ट्रपति ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इसके चलते अब आप के 21 विधायकों पर अयोग्य होने का खतरा पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि इसके चलते अब 21 सीटों पर फिर से चुनाव हो सकते हैं।
शेर के सहारे केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, #KejriwalShayaris के जरिए खुद का ऐसे उड़ा मजाक