RBI Governor Shaktikant Das: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने बुधवार को ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ (history major central bank governor) के ताने (Taunt) का जवाब जवाब दिया। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा क्या अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी (Argentinian football legend Lionel Messi) ने भी इतिहास (History) की पढ़ाई की है? ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के आयोजित किए गए शिखर सम्मेलन में काफी गर्मजोशी से एंकरिंग कर रहे एंकर ने अपनी स्थिति की तुलना कतर में फुटबॉल मैदान में मेस्सी का सामना करने वाले एक प्रतिद्वंद्वी से की।
RBI Governor ने चतुराई से दिया जवाब
दरअसल शक्तिकांत दास एंकर के सवालों का बहुत ही चतुराई से जवाब दे रहे थे। आरबीआई गवर्नर ने कहा,‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या मेस्सी ने भी इतिहास की पढ़ाई की थी? नहीं, लेकिन कई बार लोग मुझे इस बात की याद दिलाते हैं कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है।’ दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर करने के बाद दास नौकरशाह थे और दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया था। आपको बता दें कि तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल की सरकार के साथ मतभेदों के चलते शक्तिकांत दास को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया।
28 सालों में पहले Governor जो इतिहास से पढ़ा हो
बीते 28 सालों में शक्तिकांत दास ऐसे पहले गवर्नर हैं जो गैर अर्थशास्त्री रहे हैं। अपने 4 सालों के कार्यकाल में शक्तिकांत दास ने कोविड महामारी, यूक्रेन पर रूसी हमले और मुद्रास्फीति में बढ़ोत्तरी जैसे संकटों का सामना किया। शक्तिकांत दास की आरबीआई गवर्नर के तौर पर नियुक्ति की जाने के बाद कई आलोचक सिर्फ इस बात को लेकर ही उनकी आलोचना करते आए हैं कि उन्होंने अर्थशास्त्र से नहीं बल्कि इतिहास विषय में पढ़ाई की है।
Social Media पर शिक्षा को लेकर होती रही आलोचना
सोशल मीडिया पर शक्तिकांत दास के कई आलोचक लगातार उनकी शिक्षा को लेकर उनपर कमेंट करते रहते हैं इस बीच, शक्तिकांत दास ने फायरसाइड चैट के दौरान नई दिल्ली में अपने छात्र जीवन के बारे में संक्षेप में याद दिलाया, जिसमें बताया गया था कि कैसे एक डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) बस रूट नंबर उन्हें सिस्टम में उधार दर वृद्धि पर जटिल संख्याओं को याद रखने में मदद करता है।