RBI Bomb Threat: देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो कि गुरुवार दोपहर को एक ईमेल के जरिए आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच शुरू कर दी है। यह धमकी वाला ईमेल रूसी भाषा में आया था। यह धमकी का ईमेल रिजर्व बैंक (Reserve Bank Website) की आधिकारिक वेबसाइट पर आया था।

RBI को गुरुवार दोपहर में आई इस धमकी के बाद ही मुंबई के माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन (MRA Police Station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के मुताबिक धमकी वाला ये ईमेल रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आया है। सुरक्षा एजेंसियां इसलिए भी सतर्क हैं क्योंकि धमकी वाला ईमेल रूसी भाषा में हैं।

आज की बड़ी खबरें

क्राइम ब्रांच और साइबर एक्सपर्ट्स कर रहे जांच

सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी वाले ईमेल के बाद हर एक एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी का ईमेल भेजने वाले की मंशा क्या होगी। पुलिस के मुताबिक, ईमेल के आईपी एड्रेस का भी पता लगाया जा रहा है, जिसके लिए क्राइम ब्रांच और साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है।

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी और 3000 डॉलर की फिरौती?

पिछले महीने भी आई थी धमकी

ऐसा नहीं है कि आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी पहली बार आई है बल्कि पिछले महीने भी कुछ ऐसी ही धमकी आई थी। उस दौरान आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया था। धमकी देने वाले ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया था। उसने केंद्रीय बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी

ध्यान देने वाली बात यह है कि गुरुवार दोपहर को आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि आज सुबह दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आई थी।

ईमेल के जरिए आई इस धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और स्कूलों में सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने जांच के बाद ईमेल वाली धमकी को फर्जी बताया है। RBI से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।