महाराष्ट्र में नगर निगमों के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी और सरकार में उसकी सहयोगी एनसीपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने एनसीपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सीधा जवाब दिया है।

चव्हाण ने पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका (पीसीएमसी) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा। चव्हाण ने पवार को आत्मावलोकन करने की सलाह दी।

चव्हाण ने कहा, ‘अजित पवार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार या फिर देवेंद्र फड़नवीस की राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा, यह देखना जरूरी है कि ये आरोप मौजूदा नगर निगम चुनावों के मद्देनजर लगाए जा रहे हैं। अगर पवार वाकई गंभीर होते, तो उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए किसी सरकारी एजेंसी से संपर्क करना चाहिए था।’

महाराष्ट्र: वोटिंग से पहले बीजेपी के लिए गुड न्यूज, छह उम्मीदवार निर्विरोध जीते

चव्हाण ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगी तो एनसीपी मुश्किल में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि पवार को ऐसे आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए।

चव्हाण ने शिवसेना (यूबीटी) के भी उन आरोपों को खारिज कर दिया कि बीजेपी के उम्मीदवार नगर निकायों में धनबल का इस्तेमाल करके निर्विरोध चुनाव जीत रहे हैं। चव्हाण ने कहा, “कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी और शिवसेना मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन अब वे गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए अब कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं है।”

क्या कहा था पवार ने?

पवार ने पीसीएमसी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि लुटेरों के गिरोह पनप गए हैं और अब समय आ गया है कि पीसीएमसी में भ्रष्टाचार के इस राक्षस को जलाकर राख कर दिया जाए।

चव्हाण ने कहा कि ये आरोप 15 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों से पहले एक झूठा विमर्श गढ़ने के कुछ एजेंसियों के प्रयासों का हिस्सा हैं। पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार चला रही महायुति का हिस्सा है।

पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका पर 2017 से 2022 तक बीजेपी का शासन रहा। मौजूदा वक्त में इसकी कमान राज्य की ओर से नियुक्त प्रशासक के हाथों में है।

अजित दादा अच्छे नेता- चव्हाण

चव्हाण ने दावा किया कि चुनावों के दौरान फर्जी विमर्श गढ़ने के लिए कुछ एजेंसियों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अजित दादा अच्छे नेता हैं। वह केंद्र और महाराष्ट्र में हमारे साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि, इस चुनाव में उनके पैर फिसल रहे हैं। मैं पता लगाऊंगा कि यह आरोप लगाने के लिए किस एजेंसी ने उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई थी।”

पवार पर तीखा कटाक्ष करते हुए चव्हाण ने कहा कि एनसीपी प्रमुख चुनाव के बाद मुस्कुराते हुए लौटेंगे और कहेंगे कि उनके बयान प्रचार अभियान का हिस्सा थे।

‘योगी, केशव, सम्राट चौधरी से मुंबई में प्रचार करवाएगी बीजेपी’