नदिया जिले के एक कान्वेंट में 72 साल की एक नन के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले के प्रमुख अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। नजरुल (28) नामक इस बांग्लादेशी नागरिक को बुधवार रात महानगर के सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। उस समय वह लोकल ट्रेन से उतर रहा था। पुलिस ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।

खुफिया विभाग के एक अधिकारी चितरंजन नाग ने बताया कि पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नजरुल कोलकाता पहुंच रहा है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम सियालदह स्टेशन पर नजरुल का इंतजार कर रही थी। वह बांग्लादेश सीमा से लगे बनगांव से यहां पहुंचने वाली लोकल ट्रेन से उतरा था। पुलिस को शक है कि मार्च में नन के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद नजरुल बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में छिपा था।

नाग ने बताया कि वह बांग्लादेश में सीमा पर स्थित किसी गांव में छिपा था। उन्होंने कहा कि शायद वहां पुलिस के पीछा करने के बाद वह किसी तरह सीमा पार कर बनगांव पहुंच गया। वह कोलकाता होकर कहीं और जाने का प्रयास कर रहा था।

ध्यान रहे कि इस साल 15 मार्च को बांग्लादेशी अपराधियों के एक गिरोह ने नदिया जिले में रानाघाट स्थित जीसस एंड मेरी कान्वेंट पर हमला कर वहां लूटपाट की थी और इसका विरोध करने पर 72 साल की एक नन के साथ सामूहिक बलात्कार किया था।

बाद में उस नन की सर्जरी करनी पड़ी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले इसकी जांच खुफिया विभाग को सौंपी थी। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।