Ramtek Vidhan Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हो गई है। शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार आशीष जायसवाल ने 18 राउंड की काउंटिंग के बाद 26555 वोटों के भारी अंतर से शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार विशाल बरबाते को हरा दिया है। आशीष जायसवाल को कुल 107967 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर विशाल बरबाते को 81412 वोट मिले हैं।

बता दें कि आशीष जायसवाल 2019 का विधानसभा चुनाव भी इसी सीट से निर्दलीय लड़े थे और उन्होंने बीजेपी के मल्लिकार्जुन रेड्डी को हराया था। 2014 में भी आशीष जायसवाल ने इस सीट पर चुनाव जीता था। ऐसे में 2024 में उनकी जीत हैट्रिक है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
शिवसेनाआशीष जायसवाल (विजयी घोषित)
शिवसेना (UBT)विशाल बरबाते

2019 में निर्दलीय ने दर्ज की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में रामटेक विधानसभा सीट से निर्दलीय आशीष जायसवाल ने जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा के मल्लिकार्जुन रेड्डी दूसरे नंबर पर रहे थे। निर्दलीय आशीष जायसवाल को 67,419 वोट मिले थे जबकि भाजपा के उम्मीदवार को 43,006 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के उदय सिंह यादव तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 32,497 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
निर्दलीयआशीष जायसवाल67,419 (जीत)
भाजपामल्लिकार्जुन रेड्डी43,006
कांग्रेसउदय यादव32,497

2014 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

वहीं अगर हम 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो रामटेक से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के मल्लिकार्जुन रेड्डी को 59,343 वोट मिले थे। जबकि शिवसेना ने आशीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 47,262 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे। कांग्रेस उम्मीदवार मोहित बाबूराव को 35,546 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाआशीष जायसवाल47,262
भाजपामल्लिकार्जुन रेड्डी59,343 (जीत)
कांग्रेसमोहित बाबूराव 35,546

रामटेक विधानसभा सीट रामटेक लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट से कांग्रेस के श्यामकुमार दौलत ने जीत दर्ज की थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने जीत हासिल की थी।