Sandeep Pandey put under house arrest: सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित रैमन मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित संदीप पांडे ने रविवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें कुछ वक्त के लिए घर में नजरबंद कर दिया। संदीप के मुताबिक, वह जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में आयोजित धरने में हिस्सा लेने जा रहे थे, जिससे रोकने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है कि संदीप को घर से निकलने से रोकने के लिए पुलिसवाले उनके घर गए थे।
संदीप पांडे, एडवोकेट मोहम्मद शोएब और कुछ दूसरे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर रविवार शाम प्रदर्शन की योजना बनाई थी। पुलिस की एक टीम रविवार सुबह शोएब के घर पहुंची थी। उन्होंने बताया, ‘पुलिसवालों ने मुझे बताया कि वे त्योहार में लगी ड्यूटी में व्यस्त हैं और उन्होंने प्रदर्शन वापस लेने की गुजारिश की। मैंने उनकी मांग मान ली और कार्यक्रम टाल दिया। अब 16 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा।’
[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
शोएब ने बताया कि पुलिसवालों के जाने के बाद उन्होंने दूसरे लोगों को कॉल करके सूचित किया कि प्रदर्शन का कार्यक्रम टल गया है। उनके मुताबिक, ‘संदीप ने मुझे बताया कि उनके घर के बाहर एक पुलिस टीम तैनात की गई है ताकि उन्हें बाबहर निकलने से रोका जा सके।’ वहीं, पांडे ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे जब वह घर से बाहर ब्रेड खरीदने निकले तो पुलिसवालों ने उन्हें रोक दिया।
पांडे ने बताया, ‘पुलिसवालों ने मुझसे कहा कि मैं शाम 4 बजे से पहले घर से बाहर नहीं निकल सकता। मैंने उन्हें बताया कि प्रदर्शन टाला जा चुका है, इसके बावजूद उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया। मैंने दोस्तों को फोन किया और इसकी सूचना दी।’ पांडे के मुताबिक, पुलिसवाले करीब 2 बजे वहां से चले गए।
गाजीपुर पुलिस स्टेशन के सर्किल ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने इस बात से इनकार किया कि कोई पुलिस टीम पांडे के घर गई थी। वहीं, कैसरबाग के सर्किल ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा, ‘मोहम्मद शोएब के घर एक पुलिस टीम यह बताने के लिए गई थी कि हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक गांधी प्रतिमा पर कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। हमने उन्हें इको गार्डन जाने की सलाह दी, जिसे अब आधिकारिक तौर पर प्रदर्शन की जगह घोषित की गई है।’

