योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान अगर हमारे एक नागरिक का सिर काटता है तो हमें उसके दो नागरिकों का सिर काटना चाहिए और तब उससे बात करनी चाहिए। वे रविवार को पतंजलि दिव्य फार्मेसी में एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रामदेव ने कहा- पाकिस्तान पिछले काफी समय से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसमें बेगुनाह भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं। उन्होंने पाक की इस हरकत पर भारी नाराजगी जताई। रामदेव ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से अपने पड़ोसियों से मित्रवत व्यवहार चाहते हैं और इसी वजह से प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सहित सारे पड़ोसी देशों को बुलाया था और दोस्ती का संदेश दिया था। लेकिन पाकिस्तान दोस्ती की कसौटी पर खरा नहीं उतरा।
पिछले दिनों संसद में कांग्रेस सांसदों के हंगामे की रामदेव ने तीखी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। वह देश की संसद का खुलेआम अपमान कर रही है जिसे देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त को अब तक नहीं भुला पाई है।
सोनिया गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भारत देश सोनिया गांधी ससुराल तो हो सकता है, लेकिन वे पूरे भारत वर्ष को बंधक नहीं बना सकतीं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के एक बयान का हवाला देते हुए रामदेव ने कहा कि कांग्रेस के मात्र 40 लोकसभा सदस्य लोकसभा के चार से ज्यादा सदस्यों के संवैधानिक हक को नहीं मार सकते हैं।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए रामदेव ने कहा कि कांग्रेस को यह आदत पडी है कि सोनिया गांधी परिवार के अलावा देश पर कोई और शासन नहीं कर सकता है। सोनिया गांधी परिवार को यह कतई बर्दाश्त नहीं है कि देश के ऊपर उनके अलावा कोई और शासन करे।