कोरोना संक्रमितों के इलाज में उपयोग होने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर गुजरात की राजनीति गर्म है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने मुफ्त में हजारों रेमडेसिवीर इंजेक्शन बांटा था। इधर राज्य के मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन की कमी देखने को मिल रही है। जब इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने उन्हें नहीं दिया इंजेक्शन, प्रदेश अध्यक्ष ही बताएंगे उन्हें कहा से मिला।
गौरतलब है कि गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा था कि बीजेपी कार्यालय से पांच हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमित लोगों के रिश्तेदारों को फ्री में उपलब्ध करवाया गया है। इंजेक्शन लोगों को देते हुए तस्वीर भी देखी गयी थी। इस मुद्दे पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि एक तरफ सरकार बता रही है कि राज्य में रेमडेसिविर की कमी है वहीं बीजेपी दफ्तर में ये मुफ्त में बांटा जा रहा है?जवाब देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल सीआर पाटिल से पूछें कि वो कहां से इंजेक्शन लेकर आएं। सरकार ने एक भी इंजेक्शन उन्हें नहीं दिया है।
जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि आप ने इंजेक्शन कहा से प्राप्त किया तो उन्होंने कहा कि मैंने खुद मेनेज किया है। बताते चलें कि कोरोना संकट के दौरान लाइफ सेविंग इस इंजेक्शन को फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के जरिए कंट्रोल किया जाता है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला: रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पीएम मोदी को ट्वीट कर के लिखा कि पाटिल भाउ के पास पांच हजार इंजेक्शन कहा से आए, ये सिर्फ राजनीति ही नहीं, क्रिमिनल एक्ट है।’
गांधीनगर उत्तर के कांग्रेस विधायक सी जे चावड़ा, अमरेली के विधायक वीरजी थुम्मर और पाटन के विधायक किरीट पटेल ने पत्र लिखकरप अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए इंजेक्शन देने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वो इसके लिए शुल्क भी देने को तैयार हैं। विधायकों ने लिखा है कि हमारे लिए भी वैसे ही व्यवस्था की जाए जैसे बीजेपी नेता सी.आर. पाटिल के लिए की गयी।

