अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। लेकिन इससे पहले श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर यानी शनिवार को अयोध्या का दौरा किया था और इसके ठीक एक दिन बाद ही श्री राम मंदिर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आया मेल

एक व्यक्ति ने ईमेल के जरिए धमकी दी है और उसने खुद को आईएसआईएस से जुड़ा हुआ बताया है। आरोपी ने भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल भेजा है, जिसमें उसने योगी आदित्यनाथ, अमिताभ यश और श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

धमकी भरा मेल 27 दिसंबर को दोपहर 2:07 पर आया था। इस मेल में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और ईमेल भेजने वाले ने अपना नाम जुबेर हुसैन बताया था। उसने बताया था कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है और वह इन तीन लोगों की वजह से ही परेशान है।

देवेंद्र तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “27 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:07 पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश और मुझे जान से मारने की धमकी जुबेर खान नामक व्यक्ति द्वारा मेल के माध्यम से प्राप्त हुई। मैं ईमेल की फोटो कॉपी भी संलग्न कर रहा हूं और प्रशासन से सुरक्षा की जांच की मांग करता हूं। अगर इस शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया तो मैं मान लूंगा कि अब मेरा भी नंबर गैर समुदाय के जिहादी व्यक्तियों द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है और मैं जल्द ही गौ सेवा के नाम पर शहीद हो सकता हूं।”

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी शुभारंभ किया। साथ ही दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।