Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इससे पहले ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ट्रस्ट विशिष्ट अतिथिगणों समेत पूजा पद्धति की सारी विधियों का उल्लेख कर चुका है। इसी बीच ट्रस्ट ने एक बार फिर अपने आधिकारिक हैंडल पर प्रभु श्रीराम से संबंधिक कई बातों का उल्लेख करते हुए खुशी जाहिर की है। साथ ही एक लघु वीडियो भी जारी किया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक हैंडल पर मंगलवार को एक लघु वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रभु श्री राम अपनी जन्मस्थली पर पांच शताब्दियों के पश्चात पुन: पधार रहे हैं। इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए सम्पूर्ण ब्रह्मांड उत्सुकता से प्रतीक्षा में है।
राम मंदिर ट्रस्ट ने आगे लिखा, ‘प्रभु श्री राम के स्वागत की भव्यता को बढ़ाने के लिए, हम दुनिया भर के सभी रामभक्तों से एक लघु वीडियो के माध्यम से इस ऐतिहासिक आयोजन के बारे में अपने विचार और भावनाएं व्यक्त करने का आग्रह करते हैं। आप ये वीडियो अपने पूरे नाम, जगह और संक्षिप्त व्यक्तिगत नोट के साथ #ShriRamHomecoming लिखकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।’
इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने लिखा कि आइए, सभी मिलकर सामूहिक रूप से एकता के सबसे बड़े सूत्रधार भगवान श्रीराम के आगमन का उत्सव मनाएं।
इससे पहले कल यानी सोमवार शाम को राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संबंधित आयोजनों का विवरण जारी किया था। ट्रस्ट ने अपने विवरण में कौन-कौन विशिष्ट अतिथि होगा, आयोजन तिथि, स्थल और मुहूर्त समेत और पूजा पद्धतियों समेत पूरी डिटेल जारी की थी।
आयोजन तिथि और स्थल को ट्रस्ट ने कहा था कि भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।
वहीं शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं को लेकर ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए कहा था कि सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ कल अर्थात 16 जनवरी 2024 से होगा, जो 21 जनवरी, 2024 तक चलेगा।