अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बीच रामलला की पहली झलक देखने को मिल गई है। गर्भगृह में भगवान राम को विराजमान कर दिया गया है। उस अद्भुत तस्वीर को देख सभी भक्त अभूतपूर्व है और 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि बुधवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है। कारीगरों की करीब चार घंटे की मेहनत के बाद इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले रामलला की मूर्ति को अनाज, फल और सुगंधित जल में काफी देर के लिए रखा गया। उसके बाद रीति रिवाज के हिसाब से बाकी प्रक्रिया को पूरा किया गया। अब जब गर्भगृह में रामलाल की मूर्ति विराजमान कर दी गई है, उसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूरी कवरेज यहां पढ़ें
कई लोगों के मन में सवाल है कि रामलाल की जो पुरानी मूर्ति थी उसका क्या होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी जी महाराज ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति को भी 20 जनवरी को गर्भ ग्रह में स्थापित किया जाएगा। क्योंकि वो भगवान राम की चल प्रतिमा है, ऐसे में उसे अचल प्रतिमा के सामने ही रखा जाएगा, यानी कि दोनों मूर्तियों को पूरा सम्मान मिलने वाला है।
वैसे रामलला की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कर्नाटक के रहने वाले अरुण कई सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं, उनकी पांच पीढ़ियों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। वर्तमान में अरुण योगीराज भी देश के सबसे चर्चित मूर्तिकार में से एक माने जाते हैं, पीएम मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं।
अब जिस कार्यक्रम को लेकर इतनी तैयारी की जा रही है, सरकार ने अपनी तरफ से भी कुछ ऐलान किए हैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन छुट्टी रहेगी। केंद्र सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दोपहर 2.30 बजे तक देशभर में सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी दी गई है।
22 जनवरी को यूपी में पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा राज्ये में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। गोवा में स्कूलों के अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी छुट्टी दी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन सभी राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है।