All About Ayodhaya Ram Katha Museum: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तो हो चुका है, अब बारी राम कथा म्यूजियम की है। पर्यटन को नए आयाम देने के लिए, राम कथा का प्रसार हर किसी तक पहुंचाने के लिए एक अत्याधुनियक, विशाल म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 2 साल के अंदर में यह म्यूजियम बनकर तैयार हो जाएगा, यह कुल 40 हजार स्क्वायर फीट में रहने वाला है।

राम कथा म्यूजियम में खास क्या?

खबर है कि इस म्यूजियम के जरिए बताया जाएगा कि आर्कियोलॉजिकल एक्सवेशन के दौरान टीम को ऐसी कौन-कौन सी चीजें मिली थीं जिन्हें आधार मानकर कहा गया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर हुआ करता था। अभी इस समय यह प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में चल रहा है, इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ही इस भव्य म्यूजियम की फंडिंग करने वाला है, वहीं बिल्डिग राज्य सरकार की रहने वाली है।

सर्वे में जो मिला, म्यूजियम में सब दिखेगा

Tagbin के सीईओ सौरव भैक इस बारे में कहा कि हमारा फोकस सही डिजाइन. कंटेंट और तकनीक को साथ लाना है जिससे हर तरह के पर्यटक को साधा जा सके। भैक ने अपने बयान में यहां तक कहा कि सर्वे के दौरान हमे 100 चीजें मिली थीं, मूर्तियों के फ्रेगमेंट, पिलर, वॉल पैनल मिले थे। यह बताने के लिए काफी थे कि यहां कभी प्राचीन मंदिर हुआ करता था। अब म्यूजियम में ऐसे ही कुछ वस्तुओं को रखा जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की एनिवर्सरी

वैसे राम मंदिर बनवाने में किन लोगों का योगदान रहा, उसके लिए म्यूजियम में एक विशेष स्थान रखा जाएगा। कुल तीन फ्लोर तैयार होंगे और पूरे म्यूजियम को 26 सेक्शन में बांटा जाएगा। इसके ऊपर राम दरबार, सबके काम, राम वन पथ जैसे कई दूसरे हिस्से भी म्यूजियम का हिस्सा रहेंगे। अब जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर का निर्माण पिछले साल 22 जनवरी को हुआ था, अब मंदिर ट्रस्ट इसी वजह से 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की एनिवर्सरी मना रहा है। राम मंदिर से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें