Ralegaon Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 23 नवंबर का दिन बेहद ही खास रहा। 20 नवंबर, 2024 को हुई वोटिंग की मतगणना हो चुकी है। राज्य की सभी 288 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। राज्य की अहम सीटों में से एक सीट रालेगांव विधानसभा सीट भी रही, जिस पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। इस सीट से चुनावी मैदान में बीजेपी के अशोक रामजी उइके और कांग्रेस के वसंत चिंदूजी आमने-सामने रहे। अशोक ने कांग्रेस वसंत को हरा दिया है। दोनों के बीच 2812 वोटों का अंतर रहा। रालेगांव सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला रहा।

रालेगांव महाराष्ट्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक ST सीट है। पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत हुई थी। वहीं कांग्रेस पार्टी यहां बीजेपी को कुछ खास टक्कर नहीं दे पाई थी। अब यह देखना होगा कि जब महायुति और एमवीए में तीन तीन राजनीतिक दल हैं और सहयोगी दलों का समर्थन भी मिल रहा है तो मुकाबला कैसा होता है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

रालेगांव विधानसभा सीट पर इस बार कौन-कौन हैं प्रत्याशी

बीजेपी ने रालेगांव विधानसभा सीट पर अपने पुराने प्रत्याशी यानी सीटिंग विधायक अशोक रामजी उइके को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से वसंत चिंदूजी पुरके को मौका दिया है। इस सीट पर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी भी चुनावी मैदान में है और उसने किरण जयपाल कुमरे को टिकट दिया है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPअशोक रामजी उइके101398 वोट
INCवसंत चिंदूजी पुरके98586 वोट
VBAकिरण जयपाल कुमरे2938 वोट

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

पिछले यानी 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई थी। बीजेपी के नेता अशोक रामजी उइके को 90823 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी वसंत चिंदूगी पुरके रहे थे। तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता कोहले माधव जिंगरजी रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीअशोक रामजी उइके90823जीते
कांग्रेसवसंत चिंदूगी पुरके80948हारे
BSPकोहले माधव जिंगरजी10705हारे

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो उसमें भी बीजेपी के ही अशोक रामजी उइके जीते थे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे। अब यह देखना होगा कि क्या बीजेपी विधायक हैट्रिक लगाते हैं या फिर पिछली बार हार का सामना करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कोई बड़ा कमाल करते हैं।