केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज शनिवार को देशभर में चक्का जाम किया है। हालाँकि अभी सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत बंद है लेकिन इससे पहले करीब 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। वैसे अभी तक सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध जारी है और कोई भी हल नहीं निकल पाया है। 11वें दौर तक सरकार से हुई बातचीत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि मीटिंग में सरकार नहीं अफसर बातचीत करते थे। साथ ही टिकैत ने यह भी कहा है कि मंत्री मीटिंग में पर्चे देखकर बोलते थे।

दरअसल आजतक चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम में राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी बात तो सरकार से हुई ही नहीं। हमसे तो सरकार के 11 अफसर बात करते थे। उन्होंने कहा है कि हम तो सरकार को ढूंढ रहे हैं पर मिली ही नहीं। इसके बाद जब एंकर प्रभु चावला ने कहा कि आप तो 10 बार सरकार से मिल चुके हैं। इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के 11 अधिकारी मंत्री को पर्चे लिखकर देते थे। इसका मतलब सरकार तो थी ही नहीं। मंत्री भी किसी के कहने पर बोल रहे थे। आगे राकेश टिकैत ने कहा कि सब चाय पीने जल्दी जाते थे। एक प्रश्न करते थे और अंदर चले जाते थे। 

हालाँकि जब प्रभु चावला ने राकेश टिकैत से पूछा कि मीटिंग में मंत्री बोलते थे या नहीं तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ एक मंत्री बोलते थे। उन्हें भी अफसर पर्चे लिखकर देते थे। आगे टिकैत ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर मीटिंग में बोलते थे कभी कभी पीयूष गोयल भी बात किया करते थे। साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि जब वे बुलाते थे तो हम जरुर जाते थे। हालाँकि इस कार्यक्रम में राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो प्रधानमंत्री का नंबर भी खोज रहे हैं ताकि उनको कॉल कर सकें। इसके अलावा टिकैत ने कहा कि मेरा नंबर तो सार्वजनिक है और लोग मुझे उस नंबर पर कॉल कर गाली भी देते हैं।