Today’s Top 5 Stories: आज 24 अक्टूबर 2025 का दिन खबरों के लिहाज से काफी अहम है। जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर आज मतदान होगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार करेंगे। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आज की पांच प्रमुख खबरों पर।

जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर आज मतदान होगा

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चार तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मैदान में दो ही दलों के प्रत्याशी होने से दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर भी आज मतदान होगा।

पीएम मोदी आज से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब ज़ोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अक्टूबर को राज्य में अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर ज़िले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ को चुना है। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कदम प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर ज़ोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

पीएम मोदी आज 17वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज 17वें रोजगार मेले के तहत 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अब तक इस अभियान के तहत 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार मिल चुका है। यह कार्यक्रम देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित होगा। पीएम मोदी इस दौरान वे डाक विभाग समेत कई अन्य सरकारी विभागों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। देशभर के अलग-अलग राज्यों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक इसका लाभ पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- Interview: ‘सीएम चेहरा कोई मुद्दा नहीं…’, चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार को ही चुनेंगे विधायक

बिहार दौरे पर आज पहुंचेंगे शिवराज सिंह चौहान, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वह बिहार की दो विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। शिवराज सिंह सुबह 11:15 बजे गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर और दोपहर 1:20 बजे दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

रांची में आज से दौड़ेंगे दक्षिण एशिया के धावक, शुरू होगी SAAF एथलेटिक्स चैंपियनशिप

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत आज से होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर पूरे शहर का माहौल खेलमय हो गया है। 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में देश-विदेश के नामचीन एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम इस चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- बिहार: महागठबंधन का सीएम फेस बनने के बावजूद तेजस्वी के सामने कम नहीं हुई मुश्किलें, कांग्रेस की क्या थी मांग?