महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच अलगाव के बाद इसका असर संसद में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि अब राज्यसभा में शिवसेना सांसदों संजय राउत और अनिल देसाई की बैठने की व्यवस्था बदल गई है। संसद में शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी। वहीं राज्यपाल के साथ तीनों दलों-एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल की बैठक को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया गया है। यह बैठक शनिवार शाम 4.30 बजे होने वाली थी।
एनडीए की बैठक में भाग नहीं लेगी: बताया जा रहा है कि संसद के 18 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या रविवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक में शिवसेना के भाग नहीं लेगी। गौरतलब है कि रविवार (17 नवंबर) को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि भी है।
Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोले संजय राउत: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ उनके आवास पर बैठक के बाद कहा, ‘‘शिवसेना का कोई भी प्रतिनिधि एनडीए की बैठक में भाग नहीं लेगा। इसे लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।’’ बता दें कि शिवसेना का वर्तमान में केन्द्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है। उसके एकमात्र मंत्री अरविन्द सावंत ने 11 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था।
बीजेपी से हुआ अलगाव: लंबे समय से एनडीए का घटक दल रहे शिवसेना की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ खींचतान चलती रही। लेकिन बाद बाद शिवसेना ने बीजेपी से अलग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में संभावित गठबंधन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का एक मसौदा तैयार किया है।