उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। क्रॉस वोटिंग को लेकर इस दौरान काफी चर्चा है। खासतौर पर सपा और कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है। कल सपा विधायकों की बैठक से 7 विधायकों का नदारद रहना और कर्नाटक में कांग्रेस का विधायकों की बाड़ाबंदी करना क्रॉस वोटिंग की आशंका को मजबूत बना रहा है।

खबर यह भी है कि जयंत चौधरी की RLD के विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो डर गए हैं वह उधर (बीजेपी) में चले गए हैं। क्रॉस वोटिंग हुई तो इसका जवाब जनता इन्हें लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच बहस भी हुई है, सपा प्रमुख ने गुस्से में उनसे कहा कि सपा को उनका वोट नहीं चाहिए।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अचानक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है जिससे वहां भी कांग्रेस को अपने विधायकों को जमा करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 8 और सपा के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जानिए राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें–

  1. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर लखनऊ- सपा विधायक पल्लवी पटेल के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बहस हुई है और वह अभी तक वोट करने के लिए नहीं पहुंची हैं। वह सपा की पिछली 2 बैठकों में शामिल नहीं हुई थी। सूत्रों के मुताबिक सपा के 7 विधायक अबतक क्रॉस वोट कर चुके हैं।
  2. समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। वह ऊंचाहार से विधायक हैं। और  अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
  3. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सपा के पांच विधायकों ने विधानसभा सचिवालय में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जिन विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है उनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय शामिल हैं।
  4. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबर सामने आई है कि पार्टी के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव हो रहा है।