राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म चल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये अपनों पर ही विश्वास नहीं करते, इतने बिकाऊ हैं।

एक टीवी डिबेट में महाराष्ट्र में राज्यसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव को लेकर पात्रा ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि यहां बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करेगी, तो क्या इनके विधायक इतने बिकाऊ हैं कि इन्हें उन पर विश्वास ही नहीं है। पात्रा का यह जवाब कांग्रेस पैनलिस्ट गुरदीप सप्पल की उस बात पर आया जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी जानती है कि महाराष्ट्र में चारों राज्यसभा सीट के लिए हमारे पास वोट हैं और ये वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर हमला करते हुए कहा, “आपकी सरकार में उन लोगों को पद्म भूषण और पद्म श्री दिए गए, जो एक सर्किल में लुटियंस में रहते थे। वहीं, पीएम मोदी उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री देते हैं, जो वाकई काम करते हैं। ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट भी अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग से और वे महिलाएं हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर पर सेवा का काम किया है।”

पात्रा का कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर तंज
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आपके यहां वो कैंडिडेट लिस्ट है जो एक परिवार को बचाने का काम करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पैनलिस्ट से पूछा कि आपने कहा कि बीजेपी उसी तरह बिहेव कर रही है, जैसे एक फिल्म की मनोहर कहानियां थीं, कौन-सी वो फिल्म थी जिसको हम प्रोमोट कर रहे थे, जिसकी कहानी मनोहर कहानियां जैसी थीं?

इस पर गुरदीप सप्पल ने कहा कि पूरे देश को पता है कि गृहमंत्री कौन सी फिल्म को प्रोमोट कर रहे थे और उसका डब्बे में बंद होकर क्या हाल हुआ है। मुद्दे की बात यह है कि महाराष्ट्र में 56 एमएलए शिवसेना के, 53 एनसीपी के, 44 आईएनसी के, 3 बीवीए के, 2-2 सपा और बीजेपी के, 1 पीडब्ल्यूपीआई का और 8 विधायक निर्दलीय हैं। कुल मिलाकर 169 हुए और वोट चाहिए 168।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस रिबिल्डिंग के दौर में है और जो टीम रिबिल्डिंग के दौर में लगी है वो राज्यसभा में है। कांग्रेस पैनलिस्ट ने कहा कि अगर बीजेपी दावा कर रही है कि उसने ग्रास रूट लोगों को मौका दिया तो कांग्रेस में शुरूआत से ग्रास रूट लोगों को तवज्जो दी गई। नरसिम्हा राव, प्रणव मुखर्जी से लेकर मनमोहन सिंह तक और अशोक गहलोत से लेकर भूपेश बघेल तक इनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। वहीं, उन्होंने बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि कैंडिडेट्स की जो लिस्ट आई है, उसमें उनका नाम नहीं हो, जो इसके हकदार थे।