सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया है। वाई वी सुवा रेड्डी, गोला बाबूराव, मेदा रघुनाथ रेड्डी को मौका दिया गया है। 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए इन नामों का ऐलान किया गया है। दूसरी पार्टियों की तरफ से भी इस समय उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा है।

वैसे जगन मोहन रेड्डी की सियासत तो इस समय इसलिए भी चर्चा में चल रही है क्योंकि दिल्ली में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं। किस चर्चा के लिए ये मुलाकात हो रही है, स्पष्ट नहीं,लेकिन माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे एनडीए के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

राज्यसभा चुनाव की बात करें तो उम्मीदवारों को 15 फरवरी तक नॉमिनेशन भरना होगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी तक होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 27 फरवरी को ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती भी होगी और उसी दिन नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 29 फरवरी से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवा लेनी है।

जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार की 6, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 5, गुजरात और कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की 3, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल हैं।

मतदान प्रक्रिया कैसी होती है?

मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक विधायक का मतपत्र उतना ही जरूरी है जितना चुने जाने वाले उम्मीदवार होते हैं। विधायक उम्मीदवारों के नाम के सामने अपना मतदान करते हैं। यदि कोई उम्मीदवार पहले दौर में वोटों का आवश्यक कोटा हासिल कर लेता है, तो उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाता है और उनके वोट विधायकों द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं के आधार पर बचे उम्मीदवारों को ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक सभी रिक्तियां नहीं भर जातीं।