सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए उस वक्त स्थगित करनी पड़ी जब एक सदस्य ने माइक और वोटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण से धुआं निकलते हुए पाया। शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद केजे अल्फोंस ने शिकायत की थी कि माइक कंसोल से धुआं निकल रहा है। वह और पार्टी के ही एक अन्य सांसद पुरुषोत्तम रूपाला दूसरी सीट पर चले गए। वहीं, सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के स्टाफ से इसकी जांच करने कहा।
नायडू ने कहा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती, आप दूसरी सीटों पर बैठ सकते हैं। स्टाफ इस समस्या को दूर कर देगा।’ हालांकि, उन्होंने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। दोबारा से जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उन्होंने कहा, ‘यह पता लगाने की जरूरत है कि शॉर्ट सर्किट की वजह क्या थी?’
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य एस जयपाल रेड्डी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद इंडोनेशिया में आयोजित बॉक्सिंग के एक कंपटीशन में पदक जीतने के भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी गई। इसी दौरान कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और भाजपा सदस्य के एल अल्फोन्स ने अपनी सीट पर लगे माइक कंसोल से धुआं निकलने की शिकायत की।
नायडू के कहने के बाद रूपाला, शुक्ला और अल्फोन्स वहां से हट कर दूसरी सीट की तरफ चले गए। इसी बीच सदन के नेता थावर चंद्र गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा उस सीट के करीब पहुंच गए जिस सीट के वोटिंग पैनल के तार से धुआं निकल रहा था। सभापति ने सीट के करीब जा रहे सदस्यों से वहां इकट्ठा न होने के लिए कहा।
(एजेंसी इनपुट्स सहित)