Rajnath Singh on Indian Navy: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गोवा में INS विक्रांत के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज INS विक्रांत पर अपने नेवल वॉरियर्स के बीच आकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को किसी भी गलत हरकत को चेतावनी दी और यह भी कहा कि अबकी बार जवाब भारतीय नौसेना भी दे सकती है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के जवानों के बीच संबोधन में कहा कि जब मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव INS विक्रांत पर खड़ा हूं, तो मेरे अंदर खुशी के साथ-साथ एक गर्व और विश्वास का भाव भी है कि जब तक राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके मजबूत हाथों में है, तब तक भारत को कोई तिरछी निगाहों से देख नहीं सकता।

आज की बड़ी खबरें

‘जब नेवी बोलेगी तो क्या होगा?’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस बार कोई नापाक हरकत करता है, तो संभव है कि इस बार हमारी नौसेना इसकी शुरुआत करेगी। ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना ने अपनी मौन सेवा से हर भारतीय को प्रभावित किया है। चुप रहने के बावजूद भारतीय नौसेना पाकिस्तानी सेना को बांधने में सफल रही। जरा सोचिए कि जो चुप रहकर भी किसी देश की सेना को बोतल में बंद रख सकता है, वह जब बोलेगा तो क्या होगा?

‘राहुल गांधी के हाथों में सत्ता मिली तो PoK होगा भारत का हिस्सा…’, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने किया बड़ा दावा

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की मारक क्षमता का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान इस बार कोई नापाक हरकत करता है, तो संभव है कि इस बार इसकी शुरुआत हमारी नौसेना करेगी।

ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार नेवी की तैयारियों से ही पाकिस्तान डर गया था। 1971 में जब नेवी हरकत में आई थी तो पाकिस्तान 1 से 2 हो गया था। ऑपरेशन सिंदूर में नेवी फॉर्म में आई होती तो पाकिस्तान के 2 टुकड़े ही नहीं शायद चार टुकड़े हो जाते।