रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में अपराध करने के बाद सीमा पार शरण लेने वाले किसी भी आतंकवादी को भारत पाकिस्तान में घुसकर मारेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन अगर कोई भारत को चुनौती देता है और आतंकवादी कृत्य करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

द गार्जियन अखबार की हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

ब्रिटेन स्थित द गार्जियन अखबार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में 20 लोगों की हत्या का आदेश दिया था और भारत केजीबी और मोसाद जैसी एजेंसियों से प्रभावित है। राजनाथ सिंह नेटवर्क18 से बात कर रहे थे और इसी गार्जियन की रिपोर्ट पर उनसे सवाल किया गया था।

मुंहतोड़ जवाब देंगे- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “क्या, आपने कहा कि हमने 20 आतंकवादियों को मार गिराया? अगर पाकिस्तान का कोई भी आतंकवादी भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा या यहां आतंकवादी वारदात करेगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। अगर वह पाकिस्तान भागेगा तो हम वहां जाकर उसे मार डालेंगे।”

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘घर में घुस के मारेंगे’ टिप्पणी की थी और इसी ओर राजनाथ सिंह का ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री जी ने जो कहा है बिल्कुल सच कहा है। ये ताकत है भारत की, पाकिस्तान भी इसे समझने लगा है।”

पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है भारत- रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। पिछला इतिहास देखें तो हम कभी भी आक्रामक नहीं रहे, कभी दूसरे देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश नहीं की। यह भारत का चरित्र रहा है। लेकिन अगर कोई बार-बार भारत को ललकारेगा, यहां आकर आतंकी वारदात करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया जब उनसे पीओके को लेकर पूछा गया तो राजनाथ सिंह ने कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि POK के लोग मांग कर रहे हैं कि वो भारत के साथ आना चाहते हैं।