रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और विदेश दौरे के दौरान सिख समुदाय और आरक्षण पर की गई उनकी टिप्पणी को भ्रामक, निराधार और शर्मनाक करार दिया। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता ने मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल ली है। राहुल गांधी की अमेरिका दौरे के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है।

रक्षामंत्री ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कह रहे हैं, वे बेहद शर्मनाक हैं और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समुदाय को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं है, उन्हें अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने से रोका जा रहा है। यह पूरी तरह से निराधार और सच्चाई से कोसों दूर है।”

‘विपक्ष के नेता को यह शोभा नहीं देता’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि पूरा देश सिख समुदाय द्वारा भारत की संस्कृति की रक्षा में निभाई गई महान भूमिका को पहचानता है और उसका सम्मान करता है। उन्होंने कहा, “किसी विपक्षी नेता द्वारा उनके बारे में इस तरह के झूठे बयान देना शोभा नहीं देता।”

उन्होंने राहुल गांधी के इस दावे की भी आलोचना की कि एनडीए सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है और कहा कि ये दावे निराधार हैं। राजनाथ सिंह ने कहा,”राहुलजी का यह दावा कि एनडीए सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है, भी पूरी तरह निराधार है। हमारे प्रधानमंत्री ने दलितों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि विदेशों में भारत को बदनाम करना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब भी स्थिति तनावपूर्ण होती है, तो सभी पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक भारत आते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं है।