Rajkot Delhi Flight: गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर उस वक्त एक अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब पायलट ने प्लेन को उड़ाने से इनकार कर दिया। प्लेन में तीन भाजपा सांसदों सहित लगभग 100 यात्री सवार थे। घटना रविवार रात की है। प्लेन राजकोट हवाई अड्डे से दिल्ली आना था।

पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी पूरी हो गई है (उसकी ड्यूटी के घंटे खत्म हो गए)। जिसके बाद यात्रियों ने दो घंटे तक इंतजार किया। आखिरकार उड़ान रद्द कर दी गई और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

घटना रविवार देर शाम की है, जब रात करीब साढ़े आठ बजे यात्री एयर इंडिया के विमान में चढ़े। प्लेन में फंसे हुए यात्रियों में राजकोट के सांसद मोहन कुंडारिया, जामनगर की सांसद पूनम मदाम और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद केसरीदेवसिंह झाला शामिल थे।

फ्लाइट में यह थे बीजेपी के तीन सांसद

सांसद मोहन कुंडारिया ने सोमवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘पायलट ने यह कहते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी के घंटे खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम दो घंटे तक विमान में ही बैठे रहे और उड़ान भरने का इंतज़ार करते रहे। हमने दिल्ली में अधिकारियों से भी बात की और स्थिति के बारे में शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि पायलट ने कहा कि वह आगे उड़ान भरने के लिए बहुत थका हुआ था। आखिरकार, हम रात करीब 10:30 बजे विमान से उतर गए।’

राजकोट में एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। राजकोट हवाईअड्डे के निदेशक दिगंता बोरा ने कहा, ‘यह एयरलाइन का आंतरिक मामला था।’

सांसद ने कहा, ‘मुझे 27 जुलाई को निर्धारित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राजकोट यात्रा के सिलसिले में दिल्ली जाना था और सोमवार के लिए राजकोट की वापसी का टिकट था। लेकिन चूंकि फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।’

26 जून को भी पायलट ने उड़ान भरने से कर दिया था मना

26 जून को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 करीब तीन घंटे तक रवाना नहीं हुई। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि फ्लाइट के पायलट ने यह कहते हुए प्लेन को दिल्ली ले जाने से मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है और अब वह इस फ्लाइट को नहीं उड़ाएगा। इतना कहने के बाद पायलट फ्लाइट से उतर गया।